खास खबरछत्तीसगढ़राजनीतिक

सांसद विजय बघेल ने कुम्हारी के विभिन्न वार्डों में किया भूमि पूजन-कार्यकर्ताओं की ली बैठक।

सांसद विजय बघेल ने कुम्हारी के विभिन्न वार्डों में किया भूमि पूजन-कार्यकर्ताओं की ली बैठक।

कुम्हारी । मंगलवार को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कुम्हारी पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया । जिन में सर्वप्रथम जंजगिरी के देवांगन समाज के लिए शेड निर्माण, मां कर्मा मंदिर शेड निर्माण का लोकार्पण कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली । इसके पश्चात खारून ग्रीन्स में कक्ष निर्माण एवं भूमि पूजन कर कार्यकर्ताओं की बैठक ली साथ ही सत्या चौक में बोर खनन का भूमि पूजन किया । इसके पश्चात ग्राम परसदा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चर्चा की तथा नगर कुम्हारी भाजपा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं लंबी चर्चा की गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कार्य करने हेतु रणनीति तैयार की गई । इस बैठक से सारे कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आने लगा। इसके पश्चात देर रात कुम्हारी में निकले गणेश झांकी का सांसद ने आनंद लिया । पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हैं । कांग्रेस पार्टी जिस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है  इन्हीं सब बातों को लेकर हम लोगों तक जाएंगे हम अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं । मुख्यमंत्री के सामने पुनः उम्मीदवार होने के सवाल पर उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि जिस प्रकार लोगों को भारत पाकिस्तान मैच का इंतजार होता है, उसी तरह इस चुनाव का इंतजार होगा क्योंकि यह चुनाव भी रोमांचक होगा ।

Related Articles

Back to top button