छत्तीसगढ़

मानवाधिकार एवं शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस का आयोजन Organizing Human Rights and Martyr Veer Narayan Singh Sacrifice Day

 

छत्तीसगढ़

*मानवाधिकार एवं शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस का आयोजन* शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना संबंद्ध शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय द्वारा ब्लू ब्रिगेड अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के निर्देशन पर संजय कुमार यादव द्वारा ‘बच्चों में पोषण एवम इसकी आवश्यकता ‘ विषय पर जानकारी दी गई। व्याख्यान व पोस्टर के माध्यम से कुपोषण के कारण होने वाली बीमारियों को तथा सुपोषण हेतु आवश्यक आहार के विषय में बताया गया इस कार्यक्रम में रा से यो तथा ब्लू ब्रिगेड के स्वयं सेवक भी प्रशिक्षित हुए जिससे वे विभिन्न गांव में जाकर पोषण संबंधी जानकारी तथा बच्चों के अधिकार संबंधी जानकारी ग्रामीण बच्चों को प्रदान कर सकें। कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों को उनके अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई शाला के प्राचार्य श्री आशीष मिश्र के द्वारा मानवाधिकार ,बलिदान दिवस तथा आहार संबंधी भ्रांतियो के बारे में बताया व इससे होने वाले बीमारियों को बताया साथ ही बच्चों को स्वस्थ भोजन करने के लिए प्रेरित किया।इस कार्यक्रम को पुरबल देवांगन व्याख्याता ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहयोगी शिक्षक रामकुमार कैवर्त ने किया कार्यक्रम में ब्लू ब्रिगेड -2स्वयंसेवक कु ज्योति निर्मलकर ,बृहस्पति यादव , सौम्या साहू , अनिल यादव , देवेश आयुष दास , जितेंद्र बर्मन , देवलाल , अनीश यादव , संजना यादव , छाया यादव , सुमन्त , विवेक सहित स्टाफ के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button