कवर्धा

अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान कार्यशाला का आयोजन

कवर्धा, 05 अक्टूबर 2023। नगर के चिर-परिचित उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में विद्यालय के संचालन एवं प्रबंधन समिति के सदस्य श्री संदीप कुमार अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में भारत सरकार, इसरो एवं संयुक्त राष्ट्र के द्रारा मान्यता प्राप्त संस्था आईडीवाईएम के क्रांतिकारी के अभियान “अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान” के संकल्प पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के 30 जनपद 36 दिन 2500 किलोमीटर की यात्रा कर स्कूल के बच्चों में सेटलाइट, रॉकेट, डेमो मॉडल, चंद्रायन मिशन के बारे में जागरूकता पैदा करना रहा।
विद्यालय में पूरे दो घंटो के ज्ञान वर्धक कार्यशाला में बच्चों का उत्साह चरम पर रहा है। इस कार्यशाला में बच्चों ने एक के बाद एक तार्कीक प्रश्नों से अपने अंदर के रचनात्मक वैचारिकी को दर्शया जिसकी तारीफ आईडीवाईएम संस्था के संस्थापक इंजिनियर रविशंकर कुमार, निर्देशक मानवी धवन, संस्था के अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा के द्रारा की गई। आईडीवाईएम संस्था के सदस्यों ने बच्चों के उत्साह लगन एवं जागरूकता को देखकर विद्यालय का प्राचार्य श्री रंगलाल बारले जी के नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रसंशा की एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने संस्था से आने वाले दिनों में एक रॉकेट, सेटेलाइट कार्यशाला, विद्यालय में आयोजित करवाने हेतु आग्रह किया जिसके संस्था के सदस्यों ने आयोजन के लिए वचन दिए। इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान संकाय से श्रीमती नीलिमा जनार्दन, श्रीमती यास्मिन अख्तर, श्री राहुल कुमार मिश्रा एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे। यह संस्था भारत के 28 राज्य, 9 केन्द्र शासित प्रदेशों एवं 195 देशों में कार्य कर रही है। अभी तक इस संस्था के द्वारा 2 लाख बच्चों को निःशुल्क में अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुका है

Related Articles

Back to top button