महापौर की तेज रफ्तार कार ने रेड सिग्नल क्रास कर दो वाहनों को मारी ठोकर, सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन घायल
महापौर की तेज रफ्तार कार ने रेड सिग्नल क्रास कर दो वाहनों को मारी ठोकर, सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन घायल
भिलाई। भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल की तेज रफ्तार इनोवा कर ने रेड सिग्रल क्रास करते हुए दो स्कूटी को ठोकर मार दी। इससे सहायक जेल अधीक्षक दुर्ग,उनकी पुत्री तथा एक स्टूडेंट को चोट आई है। बताया जाता है कि घटना के बाद महापौर द्वारा अपने ड्राइवर को मौके से भगा दिया गया और खूद कार में बैठे रहे। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने धारा 279 और 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दुर्ग जिला न्यायालय में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के कारण ड्रायवर द्वारा महापौर के ईनोवा कार क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 5554 को तेज रफ्तार चलाया जा रहा था। कार भिलाई से दुर्ग की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने महापौर नीरज पाल को इतनी जल्दी थी कि राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग में रेड सिग्नल को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। दूसरी ओर ग्रीन सिग्नल होने के कारण कई गाडिय़ां सड़क क्रास कर रही थी। इसी दौरान महापौर नीरज पाल की तेज रफ्तार ईनोवा कार ने दो स्कूटी को जमकर ठोकर मार दी। इससे सहायक जेल अधीक्षक दुर्ग श्रीमती वर्षा संतोष कुंजाम उम्र 41 साल पति संतोष कुमार कुंजाम निवासी जेल कॉलोनी दुर्ग, उनकी पुत्री कोया कुंजाम तथा सिविल लाईन दुर्ग निवासी वेदांशु पटेल उम्र 17 पिता गणेश राम पटेल को चोंटे आई है।
सहायक जेल अधीक्षक की शिकायत पर अपराध दर्ज
जेल कालोनी दुर्ग निवासी श्रीमती वर्षा संतोष कुंजाम उम्र 41 साल पति संतोष कुमार कुंजाम ने पुलिस को लिखित शिकायत में कहा है कि 3 अक्टूबर को वे अपनी एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 एएक्स 0161 से अपनी पुत्री कोया कुंजाम को बैठा कर बचत बाजार दुकान, निरंकारी फर्नीचर के सामने स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी कर एक्टीवा गाड़ी को चलाते हुए अपने घर लौट रही थी। राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर वे खड़ी थी और थोड़ी देर बाद ग्रीन सिग्नल आने पर गाड़ी चालू की। रोड क्रास करते समय अचानक शाम 5:45 बजे भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार की कार ईनोवा क्रीस्ट्रा क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 5554 का चालक अपनी वाहन को लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुए स्कूटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। इससे सहायक जेल अधीक्षक तथा उनकी पुत्री एक्टीवा गाड़ी सहित फेंका गये। गाड़ी रूकने पर देखी कि वाहन के पीछे सीट में नीरज पाल महापौर नगर पालिका निगम भिलाई बैठे थे जो एक्सीडेंट होने के बाद अपने वाहन चालक को घटना स्थल से भगा दिया। इस एक्सीडेंट से सहायक जेल अधीक्षक श्रीमती वर्षा संतोष कुंजाम के सिर, जबडे, दोनों हाथ में तथा शरीर में अंदरूनी चोट आई है तथा उनकी पुत्री के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोट आई है।
इलाज के बाद स्टूडेंट ने भी थाने में की शिकायत
सिविल लाईन दुर्ग निवासी डिप्लोमा स्टूडेंट वेदांशु पटेल उम्र 17 गणेश राम पटेल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर को वे अपनी स्कूटी बरमेन क्रमांक सीजी 07 सीएन 6859 से दुर्ग रेल्वे स्टेशन के पास जेडकींग अविस एडकांम से डिप्लोमा कोर्स करके अपने घर वापस आ रहा था कि करीबन शाम 05:45 बजे राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग पर रेड सिग्नल होने पर मैं खड़ा था। थोडी देर बाद ग्रीन सिग्नल आने पर गाडी चालू किया और रोड क्रास कर रहा था तभी भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार की कार ईनोवा क्रीस्ट्रा क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 5554 का चालक अपनी वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मैं गाड़ी सहित निचे गिर गया। एक्सीडेंट से वाहन क्षतिग्रस्त हो गई है तथा दोनों पैर में चोट आया है। शासकीय अस्पताल दुर्ग से इलाज कराने के बाद छात्र ने पद्मनाथपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।