खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनांदगांवराजनीतिक

भाजपा के 50 से ज्यादा नामों पर मुहर : राजनांदगांव से रमन सिंह, भिलाई से प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर का नाम लगभग तय

भाजपा के 50 से ज्यादा नामों पर मुहर : राजनांदगांव से रमन सिंह, भिलाई से प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर का नाम लगभग तय

रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। ​​​​

​राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा, बसना से संपत अग्रवाल भिलाई से प्रेमप्रकाश पांडेय, दुर्ग ग्रामीण से ललित चंद्राकर के नाम फाइनल बताए जा रहे हैं। कवर्धा से विजय शर्मा, बेमेतरा से राहुल कटिहार, वैशाली नगर से रिकेश सेन साजा से ईश्वर साहू और दुर्ग से गजेंद्र यादव की टिकट फाइनल होने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनके बायोडाटा दिखाकर डीटेल जानकारी और क्षेत्र में छवि के बारे में जानकारी दी गई। जातीय समीकरण के बारे में बताया गया। रात 10:30 से शुरू हुई बैठक में प्रधानमंत्री खुद  बैठक में मौजूद थे। बैठक कक्ष में स्क्रीन लगाई गई थी। छत्तीसगढ़ की विधानसभा सीटों को स्क्रीन पर दिखाकर प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी गई। बैकग्राउंड के बारे में राष्ट्रीय नेताओं को बताया गया। इसके बाद सूची फाइनल कर ली गई।

Related Articles

Back to top button