खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नशे में धुत डायल 112 के आरक्षक की शारदापारा वालों ने की जमकर पिटाई, वाहन को कर दिये क्षतिगस्त

डयूटी समाप्त होने के बाद भी आरक्षक और ड्रायवर युवक की कर रहे थे बेदम पिटाई,
तो मोहल्ले वालों कर दी उल्टा उन्ही की ठुकाई
एसएसपी ने किया आरक्षक को सस्पेंड,वाहन में तोडफ़ोउ करने वालों पर ही होगा एफआईआर दर्ज
भिलाई। डायल 112 के आरक्षकों और ड्रायवर को डयूटी समाप्त होने के बाद भी नशे में धुत होकर एक युवक की पिटाई करना मंहगा पड़ गया। डायल 112 के आरक्षकों और ड्रायवर द्वारा एक सख्श की पिटाई करने के बाद विडियों वायरल होने पर बौखलाये डायल 112 के आरक्षक और ड्रायवर ने जब शारदापारा में धुसकर लोगों को पीटना और महिलाओं से बदसुलुकी करने लगे तो इससे आक्रोशित होकर मोहल्लेवालों ने नेश में धुत आरक्षक और ड्रायवर की जमकर पिटाई करते हुए डायल 112 के वाहन में जमकर डंडे और पत्थरों से तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिये। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नेश में धुत एक आरक्षक रूपेश सिंह को सस्पेंड कर दिया और डायल 112 का ड्रायवर को प्राईवेट का होने कारण उस संस्थान को पत्र लिखकर उसपर भी कार्यवाही करने कहा है। इसके साथ ही एसएसपी श्री यादव ने विडियो के आधार पर शासकीय वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों पर भी अपराध दर्ज करने कहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के बैकुण्ठधाम के दशहरा मैदान में डायल 112 के आरक्षक रूपेश सिंह और ड्रायवर देर शाम डयूटी खत्म होने के बाद शराब का सेवन कर रहे थे, इसी दौरान वहां गुजर रहे सख्श रामकुमार यादव नामक सख्श की जमकर पिटाई कर दिये, जिसका विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया इससे बौखलाते हुए डायल 112 में छावनीथाना के आरक्षक रूपेश सिंह, ड्रायवर सहित कुछ पुलिस वाले मोहल्ले में घुसकर लोगों की पिटाई और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने लगे जिससे मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गये। बताया जा रहा है कि छावनी थानांतर्गत बैकुण्ठधाम मंदिर के पीछे छावनी पुलिस के आरक्षक रूपेश सिंह व डायल 112 का ड्रायवर इनकी डयूटी खत्म हो चुकी थी, डयूटी खत्म होने के बावजूद भी आरक्षक और ड्रायवर केम्प की युवक की जमकर पिटाई कर दिये। और इसका विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गये जिससे उत्तेजित होकर जब डायल 112 की गाड़ी शारदा पारा बैकुण्ठ धाम के पासपहुंची और लोगों को पीटने तथा महिलाओं के साथ बददमीजी करने लगे तो मोहल्लेवासियों के नागरिकों ने गुस्से में सीजी 03-7082 गाडी में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिये, डंडे ओर बडे बडे बोल्डर से वाहन के कांच तोड़ दिये। घटना देर शाम की है, लेकिन देर रात तक इस मामले में लीपापोती किये जाने की चर्चा होती रही। जब मीडिया के पास और शहर में जब विडियों आग की तहर वायरल हुआ ,, इसमें नशे में धुत आरक्षक रूपये सिंह और ड्रायवर एक युवक को पीट रहे है, वहीं दूसरी ओर भीड़ ने डायल 112 की गाडी को निशाना बनाकर गाडी के खिड़की दरवाजों के कांच पूरे तोड़ डाले, इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव का कहना है कि आरक्षक रूपेश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि वह नशे में था और उसकी डयूटी समाप्त हो चुकी थी। वहीं डायर 112 जो कि प्रायवेट संस्था है, इस कंपनी को पत्र लिखकर उक्त ड्रायवर को विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने शासकीय वाहन सुमों को क्षतिग्रस्त किया है, उनके विरूद्ध संपत्ति नुकसान के तहत अपराध दर्ज किया जा रहा है। एस पी श्री यादव ने कहा कि तोउफ़ोड़ के चार पांच लोग चिन्हांकित कर लिये गये है, घटना स्थल पर थाना प्रभारी विनय सिंह को भेजा गया था, उनसे रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी शहर को भी इस मामले की जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है।
 आखिरकार मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और केबिनेट मंत्रियों के इस जिले में जहां कुछ पुलिस वाले अच्छे कार्यकर पुलिस डिपार्ट का नाम ऊंचा कर रहे है, वहीं कुछ शराबी और पुलिस वाला होने का धौंस दिखाकर लोगों के साथ मारपीट कर पुलिस डिपार्ट की छवि खराब करने में लगे है। ऐसे ही कुछ लोगों के कारण पुलिस का खौफ जनता में दिखाई नही पड़ रहा है, और लोगों को कानून हाथों में लेना पड़ रहा है। आज पुलिस के ऐसे करतूतों से नागरिकों ने पुलिस के शासकीय वाहना में तोउफ़ोड की है, यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में लोग पुलिस की वाहनों में आग लगाने से भी नही चुकेंगे।
 बहरहाल  छावनी टीआई विनय सिंह ने भी इस की घटना की पुष्टि की है, और कहा है कि जांच की जा रही है, समचार लिखे जाने तक गाडी में तोडफ़ोड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध अपराध दर्ज नही किया गया था। टीआई के अनुसार विडियों के आधार पर जांच पडताल कर वैधानिक कार्यवाही किया जायेगा, किसी को भी बख्शा नही जायेगा।
कांग्रेसी नेता के ड्रायवर का हाथ होने से एसएसपी ने किया इंकार
एसएसपी अजय यादव से जब प्रतिनिधि ने यह पूछा कि शासकीय वाहन तोड़े जाने के मामले में क्षेत्र के कांग्रेसी नेता के ड्रायवर का भी हाथ होने की बात सामने आई है, उस पर श्री यादव ने कहा कि मेरे पास इस तरह की कोई भी जानकारी नही आई है, जिन लोगों ने भी घटना को अंजाम दिया है, किसी को भी बख्शा नही जायेगा। पुलिस पूरे मुस्तैदी के साथ तोडफ़ोड करने वालों के खोजबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button