दिव्यांग बच्चों के लिए दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम आई अमीषा पटेल!
दिव्यांग बच्चों के लिए दुर्ग के रवि शंकर स्टेडियम आई अमीषा पटेल!
28 सितंबर का दिन दुर्ग जिले के लिए खास रहा क्योंकि इस गुरुवार दुर्ग शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री और ग़दर फिल्म की फेम अमीषा पटेल पहुंची थी,जिन्हें देखने युवाओं सहित सभी वर्ग के लोग हज़ारों की संख्या में रवि शंकर स्टेडियम पहुंचे,यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित था,जो की शहर के युवाओं द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया था,कार्यक्रम के आयोजक वरुण जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन में समाज सेवकों का सम्मान किया गया,दिव्यांग बच्चों को उपहार अमीषा पटेल जी द्वारा भेंट किया गया,साथ ही कार्यक्रम में आए दर्शकों के लिए मनोरंजन हेतु डांस और संगीत का इंतजाम भी किया गया था,यह दुर्ग शहर के इतिहास में पहली बार हो रहा है की शहर के युवा प्रत्येक वर्ष किसी न किसी सेलिब्रेटी को दुर्ग शहर बुला रहे हैं,इस आयोजन में सभी शहर वासियों का योगदान रहता है जो शहर में बड़े आयोजन में एकता की मिसाल है,कार्यक्रम में मीडिया बंधुओं सहित नगर निगम दुर्ग,जिला पंचायत,दुर्ग पुलिस और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला,अमीषा पटेल जी ने इस आयोजन को लेकर कहा की दुर्ग शहर के युवाओं सहित पूरे शहर का भरपूर प्यार मिला,आप सभी से मिलना और यहां के लोगों में अपने लिए प्यार देखना एक कलाकार के लिए भावुक कर देने वाला पल रहता है,दिव्यांग बच्चों के प्रति किया गया यह आयोजन बहुत ही शानदार है मैं वरुण जोशी सहित सभी युवाओं का आभार प्रकट करती हूं और जब भी दुर्ग वासी बुलाएंगे मैं ज़रूर आऊंगी,इस दौरान उन्होंने ग़दर और कहो ना प्यार है फिल्म के गानों पर डांस भी किया जिससे वहां मौजूद सभी लोग झूम उठे,युवा साथियों में श्याम शर्मा,सुरेश ध्रुव,आशीष हमदेव,राजा यादव,प्रताप सोनी,अरुण अग्रवाल,सुमित ताम्रकार,मितेश पटेल,मोहित सोनी,अनेंद्र ताम्रकार,यश,मनय,तनु,विकास एवम सभी युवा द्वारा आयोजित किया गया!