Uncategorizedछत्तीसगढ़
सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, बड़े वाहनों की आवाजाही के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
रायपुर सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ – की राजधानी रायपुर में रविवार के दिन दो सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई। पहली घटना रायपुरा इलाके की है। सुबह अपनी दोस्त से मिलने सुंदर नगर जा रही एक शादीशुदा महिला इस घटना का शिकार बनी। अम्लेश्वर में रहने वाली रिया गौर अपनी स्कूटी पर निकली थी। महादेव घाट से कुछ ही दूरी पर एक ट्रक की चपेट में आ गईं। ट्रक के पिछले चक्कों में महिला का शरीर फंस गया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई
इससे गुस्साए लोगों ने इलाके में चक्काजाम कर दिया। ट्रक में तोड़-फोड़ की और भीड़ ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। लोगों का कहना था कि नो एंट्री के वक्त यहां बड़े वाहन घुस आते हैं, ऐसे में लोग हादसों का शिकार होते हैं। डीडी नगर थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा, आरोपी चालक को पुलिस के हवाले किया गया। दूसरा हादसा उरला इलाके में हुआ। यहां सड़क पर तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही स्कूटी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार युवक सुखदेव, नेहरू और कल्याण की मौत हो गई। स्कूटी सवार भी गंभीर रुप से घायल हुआ , जिसका इलाज नजदीकि अस्पताल में चज रहा है
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे7580804100/9425569117