मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर – राजभाषा पखवाड़ा 2023 के दौरान आयोजित कार्यक्रम की कड़ी में 26.09.2023 को बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक स्टेशन निदेशक कक्ष में 16.00 बजे से अध्यक्ष, स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मुख्य स्टेशन प्रबंधक की अघ्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सदस्य कार्यालय के प्रभारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में रेलवे बोर्ड के मानक कार्यसूची के अनुसार अप्रैल-जून’ 2023 के दौरान हुई राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक पूर्व स्टेशन परिसर स्थित कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में राजभाषा प्रयोग-प्रसार की त्रैमासिक प्रपत्र को भरने में आ रही कठिनाइयों पर विशेष चर्चा की गई। इसके अलावा राजभाषा नीति,गृह मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड द्वारा लागू विभिन्न पुरस्कार योजनाएं, विभिन्न प्रकार के पत्राचार की जानकारी एवं कामकाज के दौरान आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण किया गया।
अध्यक्ष एवं मुख्य स्टेशन प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें दैनिक कार्यालयीन कार्य में सरल, सहज एवं रेलवे की कार्यप्रणाली में प्रचलित शब्दों का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। सभी कार्यालय प्रभारी निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राजभाषा प्रयोग-प्रसार बढ़ाने की दिशा में ठोस एवं सार्थक कार्रवाई करें।