जैसा कि सर्वविदित है कि *आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़

जैसा कि सर्वविदित है कि *आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़* के तत्वावधान में सामाजिक सहयोग से शोकसंतप्त परिवार को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किये जाने का प्रकल्प विगत 4 वर्षों से अनवरत क्रम में जारी है। इसी तारतम्य में कल *दिनाँक 8 नवम्बर 2020* को कवर्धा निवासी हमारे समिति के सक्रिय एवम वरिष्ठ सदस्य श्री संजय शर्मा जी के आदरणीय पिता *स्व0 श्री मदनप्रसाद शर्मा जी* की त्रयोदशी एवं श्रद्धाजंलि सभा में उनके परिवार को 42 सामाजिक जनों से प्राप्त *कुल-21001₹ ( इक्कीस हजार एक रुपये)* उनके परिजनों को प्रदान किया गया।
*उक्त श्रद्धांजलि राशि परिवार के मुखिया श्री ज्ञानेंद्र शर्मा जी को समाज के वरिष्ठद्वय श्री सनत प्रसाद शर्मा एवं श्री हलधर प्रसाद शर्मा के साथ समिति के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र पाण्डेय एवं संरक्षक श्री कृपालु शर्मा के करकमलों से प्रदत्त किया गया*।
श्रद्धांजलि राशि प्रदान कर गोलोकधाम वासी *स्व0 श्री मदनप्रसाद शर्मा जी एवं स्व0 श्री शिवकुमार शास्त्री जी* को मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धाजंलि के क्रम में उन दोनों दिवंगत आत्माओं को याद कर उपस्थित विद्वानों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। समाज में, और अपने कार्यक्षेत्र के साथ अपने व्यवहारिक जीवन मे इन महापुरुषों की जो छवि रही उसको याद किया गया।
कल आयोजित श्रद्धाजंलि सभा मे समिति की ओर से *अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पांडेय, संरक्षक श्री कृपालु शर्मा, सलाहकार द्वय श्री प्रफुल्ल शर्मा एवं श्री संजय शर्मा, संचालक श्री संतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री मारुति शरण शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री दिव्यप्रकाश शर्मा सक्रिय सदस्य श्री रुद्रमणि शर्मा, श्री कृष्णदेव शर्मा, श्री हरिशरण शर्मा, श्री अमित शर्मा ,सचिव श्री विवेक शर्मा* के साथ समाज एवं परिवार की ओर से *श्री अर्जुन प्रसाद शर्मा, श्री शिवबिलास शर्मा,श्री कृष्णकान्त शर्मा, श्री सनत प्रसाद शर्मा, श्री हलधर प्रसाद शर्मा, श्री, श्री अश्वनी शर्मा, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री दिनेश प्रसाद शर्मा, श्री आनंद शर्मा,श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री महादेव शर्मा, श्री सुशील शर्मा, श्री दीनानाथ शर्मा,श्री अमित शर्मा, श्री अनीस शर्मा,श्री परमानंद शर्मा के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक सदस्य एवं मातृशक्तियां उपस्थित थीं*।
सूचनाकर्ता
*आ0शा0यु0क0समिति छत्तीसगढ़*