छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सम्बोधन में कहा आवास न्याय योजना सम्मेलन में आए हितग्राही साथियों को बहुत-बहुत बधाई।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर/परसदा (भरनी)
आवास योजना किस सरकार ने कब शुरू की, 1985 में जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

जनगणना नहीं हुई है, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुल गांधी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं।

राहुल गांधी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं।
पिछले बार जब राहुल गांधी गांधी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे।
पहली किश्त आज राहुल गांधी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे।

Related Articles

Back to top button