खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

टैंकर के डिस्पेंसर यूनिट का किया गया पुनरूत्थान भिलाई।

टैंकर के डिस्पेंसर यूनिट का किया गया पुनरूत्थान भिलाई।

भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लान्ट गैरेज विभाग के कार्मिकों द्वारा मोबाईल डीजल टैंकर के डिस्पेंसर यूनिट का आंतरिक संसाधनों से पुनरुत्थान किया गया। इस अवसर पर आयोजित औपचारिक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री एस के गजभिये द्वारा इस मोबाईल डीजल टैंकर को हेवी व्हीकल एवं अर्थमूविंग इक्विपमेंट में ईंधन की आपूर्ति हेतु विभाग को सांैपा गया।  प्लान्ट गैरेज विभाग के कर्मचारी बी एस नेताम और शिरिल नन्द ने इस डिस्पेंसर यूनिट को रिपेयर कर दुबारा कार्य योग्य बनाने की जिम्मेदारी लेते हुये प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता के मार्गदर्शन में विभाग में उपलब्ध आन्तरिक संसाधनों से ही इस डिस्पेंसर यूनिट को रिपेयर कर बहुत ही कम लागत में दुबारा कार्य योग्य बनाया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक मैकेनिकल एस के गजभिये ने प्रबंधक  आशीष गुप्ता के मार्गदर्शन में विभाग के कार्मिकों बी एस नेताम एवं  शिरिल नन्द द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्य को सराहा। उन्होंने भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसका निराकरण करने के लिये हमेशा तैयार रहने के लिये सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ महिनों पूर्व मोबाईल डीजल टैंकर के डिस्पेंसर यूनिट ने कार्य करना बन्द कर दिया। इस डिस्पेंसर यूनिट का कार्य फ्यूल टैंक से ईंधन को पम्प करने के साथ-साथ पम्प किये गये ईंधन की मात्रा की जानकारी के लिए किया जाता है। इस यूनिट के खराब हो जाने से विभाग में डीजल के खपत की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्लांट गैरेज बी डी बाबू, महाप्रबंधक प्लांट गैरेज पी भौमिक, महाप्रबंधक प्लांट गैरेज के ज्ञानान्द, वरिष्ठ प्रबंधक प्लांट गैरेज पी के काम्बले सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button