23 सितंबर को साइकिल रैली। जारी है सफाई का विशेष अभियान, दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश। स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 के तहत मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा। दिलाई जा रही स्वच्छता की शपथ, स्वास्थ्य परीक्षण भी।।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता लीग 2.0 के तहत 15 सितंबर से प्रारंभ स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वारा स्वच्छता को लेकर विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत बृहस्पति बाजार में सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, पार्षद राजेश सिंह समेत कर्मचारी और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
देश भर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा और इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य थीम “गार्बेज फ्री इंडिया” है। इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. निगम द्वारा संचालित सभी एसआरएलएम सेंटर में स्वच्छता दीदियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही है। इसके अलावा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और इलाज किया जा रहा है।
23 सितंबर को साइकिल रैली।।
शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और उन्हें जोड़ने के लिए नगर पालिक निगम द्वारा 23 सितंबर को साइकिल रैली “स्वच्छतम बिलासपुर” का आयोजन किया जा रहा है। विकास भवन नेहरू चौक से सुबह सात बजे रैली प्रारंभ होगी जिसका समापन छठघाट में किया जाएगा।