छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : कृषकों को 9 करोड़ 33 लाख 41 हजार रूपए का सफल दावा भुगतान, कृषको के खाते में राशि अंतरण

कवर्धा, 20 सितम्बर 2023। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले के कृषको द्वारा चना, गेहू सिंचित एवं गेहू असिंचित फसल के लिए फसल बीमा कराया जाता है। जिसमे इस वर्ष रबी 2022 में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि एवं उपज में कमी के आधार पर जिले के 622 ग्रामों के कृषकों को 9 करोड़ 33 लाख 41 हजार 725 रूपए का सफल दावा भुगतान कृषकां के खाते में अंतरण किया गया है। क्रियान्वयक बीमा कंपनी द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य शेष ग्रामों में जहाँ उपज में कमी पायी गई है और अभी भुगतान नहीं हो पाया है, ऐसे ग्रामों के कृषकों के खाते में बीमा दावा राशि का भुगतान आगामी 15 दिवस के अन्दर बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा। भुगतान की कार्यवाही बीमा कंपनी स्तर पर प्रक्रियाधीन है।

Related Articles

Back to top button