पंडरिया जनपद सभापति श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर के घर एक दिवसीय सुंदरकांड का पाठ

।। पंडरिया जनपद सभापति श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर के घर एक दिवसीय सुंदरकांड का पाठ ।।
।। कुंडा न्यूज ।।
समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रीकला नवापारा में बाबूलाल चन्द्राकर,अधिवक्ता वीरेंद्र चंद्राकर के घर विश्व कल्याण व सुख समृद्धि को लेकर गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस अंतर्गत सुंदरकांड का संपूर्ण पाठ 24 घंटा के लिए 24 आवर्त के लिए रखा गया है। जिसका गौरी गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, श्रीराम जानकी, श्री राधाकृष्ण पूजन,एवं श्री हनुमान जी के पूजन पश्चात पंडित महेश शर्मा पांडातराई के द्वारा कराकर सुंदरकांड के पाठ का शुभारंभ कराया गया। आचार्य पंडित महेश शर्मा के सहयोगी के रुप में पं शिवानंद तिवारी पेंड्रीकला, पं शेषनारायण तिवारी रुसे, पं अविनाश तिवारी उपस्थित रहे।
सुंदरकांड के आवर्त पाठ में ग्राम हथमुड़ी, पेंड्रीकला, रापा, बसनी,घोरपेंड्री, के श्रद्धालु लोग पाठ कर सहयोग दिए। वहीं पर जनपद पंचायत पंडरिया के जनपद सदस्य एवं कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल चंद्राकर ने भी पाठकर्ता श्रद्धालुओं को साथ लेकर सभापति श्रीमती अंजनि कृष्णा चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर के इस आयोजन में आवश्यक सहयोग दिए ।
इस कार्यक्रम में पंडित महेश शर्मा, पंडित शिवानंद तिवारी , पंडित शेषनारायण तिवारी, पंडित अविनाश तिवारी के साथ साथ श्रीमतीअंजनी कृष्णा चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, बल्लू चंद्राकर, यशवंत चन्द्राकर, दानेश्वर परिहार भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष कबीरधाम, डोमन चंद्रवंशी महामंत्री, द्वारिका चंद्रवंशी ब्लाक अध्यक्ष , रामजी चंद्रवंशी, महादेव चन्द्राकर, नंदलाल चंद्राकर के साथ ही साथ अनेकों श्रद्धालुओं ने पाठकर सहयोग दिया । पाठ के आयोजक अधिवक्ता वीरेंद्र चंद्राकर ने बताया कि यह आयोजन ग्राम के सुख शांति के साथ साथ विश्व कल्याण, जन कल्याण के लिए किया गया है ।