मोटराइज्ड ट्रायसायकलों के सुधार हेतु परीक्षण शिविर 27 अप्रैल से Testing camp for improvement of motorized tricycles from April 27

मोटराइज्ड ट्रायसायकलों के सुधार हेतु परीक्षण शिविर 27 अप्रैल से
बिलासपुर 26 अप्रैल 2022
बिलासपुर एवं
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में मोटराइज्ड ट्रायसायकलों के दुरूस्तीकरण हेतु परीक्षण शिविर 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक समाज कल्याण विभाग, जिला पुनर्वास केंद्र बिलासपुर एवं एलिम्को जबलपुर के संयुक्त तत्वाधाान में आयोजित किया जाएगा।
समाज कल्याण के संयुक्त संचालक ने बताया कि 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विकासखण्ड तखतपुर एवं कोटा हेतु जनपद पंचायत तखतपुर में, 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे विकासखण्ड बिल्हा हेतु शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर में, 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बिलासपुर, तखतपुर के शेष स्थानों हेतु शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा बिलासपुर में, दोपहर 2 बजे से विकासखण्ड मस्तूरी हेतु जनपद पंचायत परिसर मस्तूरी बिलासपुर में तथा 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक विकासखण्ड मरवाही हेतु स्त्रोत केन्द्र मरवाही जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक विकासखण्ड गौरेला पेण्ड्रा हेतु समाज कल्याण भवन सुधार हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। परीक्षण शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों को मोटर ट्रायसायकल के साथ उपस्थित होना है।
दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्रायसायकल के सुधार हेतु आवश्यक जानकारी के लिए शहरी क्षेत्र बिलासपुर
श्रीमती एस.वैष्णव एमआरए मो.नं. 79871-96467,
विकासखण्ड तखतपुर
श्रीमती गायत्री शुक्ला एमआरए मो.नं. 99779-89076,
बिल्हा श्रीमती सी.एक्का एमआरटी
मो.नं. 9300326733,
मस्तूरी श्रीमती रेखा तिवारी एमआरए
मो.नं. 98269-38352,
कोटा श्रीमती पुष्पा साहू एमआरटी
मो. नं. 98934-58367
तथा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही हेतु श्री सुनील मिश्रा प्रभारी सहायक संचालक
मो.नं. 98261-86627
से संपर्क कर सकते है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583