छत्तीसगढ़

टेकारी मंडी में 400 कट्टा रबी फसल का पुराना धान खरीदी का मामला हुआ उजागर , किसानों के शिकायत के बाद मामला सामने आया

टेकारी मंडी में 400 कट्टा रबी फसल का पुराना धान खरीदी का मामला हुआ उजागर , किसानों के शिकायत के बाद मामला सामने आया

राजधानी रायपुर से लगा हुआ प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति टेकारी ,धरसींवा जिला रायपुर पं. क्रमांक 303 में बीते दिनों कर्मचारियों के मिलीभगत से लगभग 400 कट्टा रबी फसल का पुराना धान का क्रय कर लिया गया , इस मामले की जब किसानों ने एवं आस पास के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित कर्मचारियों व

अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराया तो मामले में गोल मटोल करते हुए आज सुबह शिकायत करता किसानों एवं सरपंचों को उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में जाँच कराने की बात कहा गया था।
आज सुबह से ही आस पास के किसान व जनप्रतिनिधि दोषी व्यक्ति व संलिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही कराने हेतु मंडी में उपस्थित हुए , किंतु प्रशासन के कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी इस मामले का न तो संज्ञान लिए न ही किसी प्रकार का कार्यवाही हुआ ,
जब किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की जानकारी स्वयं उच्च अधिकारियों को दिए तब घंटो इंतिजार के बाद इसमें पंचनामा कार्यवाही हुआ।
ग्राम पंचायत छपोरा के सरपंच राजकुमार भारती , पूर्व सरपंच श्री मोतीलाल साहू सहित किसानों ने टेकारी धान मंडी में पुराने धान खरीदी करने का लिखित शिकायत किया है।
इस मामले को उजागर करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री व सांसद प्रतिनिधि अशोक सिन्हा ने बताया कि एक तरफ हमारी सरकार दूसरे राज्यो से परिवहन कर हमारे राज्य में ला रहे धान को रोकने के लिए जगह जगह बेरिकेट्स लगाकर उस पर कार्यवाही कर रहा है अब तक हजारों टन धान पकड़ा जा चुका है किंतु वही दूसरी तरफ अधिकारियों व कर्मचारियों के मिलीभगत से पुराने धान को खरीदी करने का यह नए तरीके का मामला सामने आया है जो संगीन अपराध है, इसमें आस पास गाँव के अपराधी किश्म के कुछ लोग इस अपराध में कर्मचारियों के साथ साठ गांठ कर इस कुकृत्य को कर रहे है।
वही सिन्हा जी ने इस मामले में जिले के कलेक्टर महोदय से मिलकर इस मामले की उचित जाँच कराने तथा दोषियों के ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करने की बात कही है।
इस मामले के बारे में भाजपा विधान सभा मंडल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि जिस तरीके से इस मामले की जाँच में अधिकारी टाल मटोल कर रहे है इससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें अधिकारियों की कार्यशैली भी संदेहात्मक है।
इस पंचनामा कार्यवाही के दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री अशोक सिन्हा ,भाजयुमो नेता सूरज टंडन , टेकारी सरपंच चंद्रकांत वर्मा , भाजपा विधानसभा मंडल के पूर्व अध्यक्ष भरत सोनी , उपाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा , छपोरा सरपंच व किसान राजकुमार भारती , किसान मोतीलाल साहू , रामेश्वर वर्मा , राजेंद्रपुरी गोश्वामी , पंच विनय वर्मा , अजय टंडन , संत सोनवानी , आकिब खान सहित सैकड़ों की संख्या में किसान साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button