छत्तीसगढ़

कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता

संकुल स्तरीय प्राथमिक एवं पुर्व माध्यमिक शालाओं का कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केन्द्र बिजौर द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2023 को शाला परिसर खमतराई में रखा गया !
जिसमें कबाड़ से जुगाड़ में प्राथ.शाला खमतराई व पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई प्रथम स्थान हासिल किये।इसी के साथ ही क्वीज प्रश्न प्रतियोगिता में प्रा.शा.खमतराई व पूर्व मा. में बहतराई के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रघुवीर सिंह राठौड़ जी विखं. शिक्षा अधिकारी बिल्हा , विशिष्ट अतिथि शहरी स्रोत समन्वयक श्री क्रांति साहू जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मीरा साव प्राचार्य शा हाई स्कूल खमतराई थे इनके साथ ही विभिन्न संकुलों के शैक्षिक समन्वयक भी उपस्थित थे जिनमें केशव वर्मा , द्वारिका कश्यप, राकेश शुक्ला , साधेलाल पटेल , योगेन्द्र वर्मा , राजेश गुप्ता , राकेश मौर्य , प्रभात मिश्रा, सत्येन्द्र श्रीवास, योगेन्द्र वर्मा, राजेश गुप्ता आदि! प्रधान पाठकों में श्रीमती अनिता शर्मा , श्रीमती अनिता लक्ष्में , श्रीमती सरोज यादव उपस्थित रहीं!
आभार प्रदर्शन मनोज सिंह ठाकुर सीएसी बिजौर एवं मंच का संचालन चंद्रशेखर श्रीवास सीएसी गढ़वट द्वारा किया गया
प्रतियोगिता मे विशेष सहयोग ललिता सिंह,आशा तिवारी,दीप्ति,सरिता,शालिनी, शिप्रा,ममता सोनी,ममता साहू,सुनंदा,आशा,नलिनी,पूनम,अनिशा,उपासना,रचना,नीलम,संजय शर्मा,सतीश शर्मा,पंडित बसंत दुबे जी ने दिया!
साथ ही संकुल के सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थिती रहे

Related Articles

Back to top button