छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीपावली के दौरान बाजार व्यवस्था को लेकर ट्राफिक पुलिस ने ली बैठक

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई में पुलिस एवं नगर निगम के अधिकारीयों के साथ भिलाई-03 तथा चरोदा के प्रमुख व्यापारियों की आगामी दीपावली त्योहार के परीपेक्ष में बैठक आयोजित कर सुगंम एवं सुरक्षित यातायात तथा दुर्घटना रहित त्योहार के उद््देश्य से निम्न लिखित निर्णय लिये गये ।

भिलाई-03 के सभी व्यापारी एवं उनके कर्मचारी अपने वाहनों की वैकल्पित पार्किग स्थल ‘‘मिनी स्टेडियम‘‘ में खडी़ करेगें जिससे दुकानों के सामने ग्राहको के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध हो सके। मिनी स्टेडियम में व्यापारीगण अपने वाहनो की सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात करेंगें तथा नगर पालिका निगम भिलाई-03 के द्वारा प्रकाश व्यवस्था की जायेगी। पुलिस द्वारा त्योहारी सीजन में भीड बढऩे पर बाजार के अंदर चार पहिया वाहन के प्रवेश निषेध कर दिया जायेगा यदि कोई अपना वाहन सर्विस रोड पर दुकानो के आसपास खडा करेगा तो उसे क्रेन से उठाकर कार्यवाही की   जायेगी।

चरोदा के सभी व्यापारी एवं उनके कर्मचारी अपने वाहनो को वैकल्पिक पार्किग स्थल ‘‘ काली मंदिर के सामने‘‘ तथा ‘‘हनुमान मंदिर के बाजू के मैदान‘‘ में खडी करेंगें, जिससे दुकान के सामने ग्राहको के लिए अतिरिक्त स्थल उपलब्ध हो। निर्धारित वैकल्पिक पार्किग स्थल काली मंदिर के सामने मैदान एवं हनुमान मंदिर के बाजू मैदान हेतु व्यापारीगण अपने वाहनो की सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात करेंगें तथा नगर पालिका निगम भिलाई-03 के द्वारा प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।  बैठक में सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर, डीएसपी यातायात गुरजीत सिह, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई संजीव मिश्रा व व्यापारीगण ललित सोनी, लक्ष्मीचंद बोरा, नरेन्द्र माखिजा, धर्मचंद जैन, मनीष जैन, पंकज जैन, प्रकाश, लोहाना,विनोद जैन, संदीप जैन ,आशीष जैन, पारख ब्रदर्स, शांति ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button