जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज 12 से लगभग 1800 खिलाड़ी कर रहे भागीदारी।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रो मे प्रोत्साहित करने हेतु राज्य के महिला, पुरुष तथा बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक तीन आयु समूह में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 12 एवं 13 सितम्बर 2023 को स्व. बी. आर. यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र, बहतराई, बिलासपुर में किया जा रहा है।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के उद्घाटन के अवसर पर जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
तीन आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक मे प्रतियोगिताओ को तीन आयु समूह में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18 से 40 वर्ष तक और तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतियोगिता मे उपरोक्त आयु वर्ग के विकासखण्ड तथा नगरीय कलस्टर स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त महिला और पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चार विकासखण्ड तथा दो नगरीय कलस्टर के 850 महिला एवं 922 पुरूष कुल 1772 प्रतिभागी भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल खेल
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कुल 16 विधाएं अयोजित होंगी जिसमे दलीय श्रेणी मे गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, संखली, लगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), रस्साकसी, कबड्डी तथा खो-खो शामिल है। वही एकल श्रेणी मे बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, रस्सीकूद, लम्बीकूद, 100 मी. दौड़ एवं कुश्ती शामिल है।
आयोजन की तिथि एवं समयजिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता 12 सितम्बर 2023 को तथा महिला वर्ग की प्रतियोगिता दिनांक 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी।