पीएम की नीतियों से काफी प्रभावित हूं-इकबाल सिंह ओबेराय सिक्ख समाज की मांग वैशाली नगर से सिक्ख चेहरे को बनाये प्रत्याशी
भिलाई। भाजपा से वैशाली नगर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में सिक्ख समाज
द्वारा सिक्ख समाज से उम्मीदवार बनाने की बात भाजपा के केन्द्रीय व राज्य
के प्रमुख नेताओं से की है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अरूण साव,
पवन साय, ब्रजेश बिचपुरिया से मांग किये हैं कि छग के सुप्रसिद्ध गायक
इकबाल सिंह ओबेराय जो कि सिक्ख परिवार से संंबंध रखते है और 40 सालों से
मो. रफी के पुण्यतिथि पर यादे रफी का कार्यक्रम कराते आ रहे हैं। काफी
सेवा भावी व लोकप्रिय व्यक्ति है श्री ओबेराय। आज पत्रकारवार्ता में
जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 77 से तात्कालीन सांसद रहे मोहन भैया के
समय से भाजपा का दामन थामे रहे है। वे कल्याण कॉलेज का अध्यक्ष रह चुके
है,वे एक बार निर्दलीय चुनाव भी लड चुका हूं, लेकिन बगैर पार्टी के चुनाव
लडऩा संभव नही है। उन्होनें कहा कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से मैने
भाजपा नेताओं से दावेदारी का आवेदन प्रस्तुत किया हूं। चूंकि 20 से 30
प्रतिशत सिक्ख परिवार के लोग यहां निवासरत है, कांग्रेस में भी 2009 में
भजन सिंह निरंकारी को बनाया था और वह जीते भी थे इसके अलावा दस साल तक
भाजपा के स्व. विद्यारतन भसीन विधायक थे। मेरा उद्देश्य पैसा कमाना नही
है, लोगों की सेवा करना मेरा मुख्य ध्येये है वह भी ईमानदारी के साथ।
वैशाली नगर की समस्याओं को उचित मंच पर रखूंगा और विधानसभा से लेकर संसद
तक रखूंगा। हमारी सोच है जैसा टाउनशिप सुव्यवस्थित है वैसे ही
सुव्यवस्थित वैशाली नगर विधानसभा भी हो, निर्दलीय चुनाव नही लडूंगा ना ही
पार्टी से बगावत करूंगा। पार्टी यदि किसी और को भी प्रत्याशी बनाती है तो
उसके लिए भी पूरी तन्मयता के साथ भाजपा को जिताने का कार्य करूँगां। पीएम
मोदी की नीति से मैं काफी प्रभावित हूं। हम लोगों के दिलों में बसे हुए
हैं। मुझे नेहरू नगर गुरूद्वारा के प्रधान एस पी सिंह, पूर्व अल्पसंख्या
आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह केम्बो, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा व
समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह भाटिया जैसे प्रमुख लोगोंं का समर्थन है।