कवर्धा

शिक्षक दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया

कुंडा,,डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के प्रथम उप – राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति व भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिंदू विचारक जी की जन्म दिन 5 सितंबर 1888मे तिरूट्टनी में हुआ था ।और उनके जन्म दिवस को पुरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। कबीरधाम के हाई स्कूल,बसनी में बड़े धुम धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री बलवीर विश्वकर्मा हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम के जिला अध्यक्ष, और श्री राजेंद्र पटेल हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम जिला संयोजक व श्री शिव मलहा जिला प्रवक्ता व बसनी स्कूल के प्राचार्य ओमप्रकाश पांडे,सुधा साहू,राजू साहू,भगत राम यादव,व नैना मिश्रा जी के मौजूदगी में सबसे पहले मां सरस्वती की पुजा अर्चना किए , और सभी शिक्षकों को बच्चों द्वारा श्री फल और पेन दिया व,कार्यक्रम में चार चांद लगाया बच्चों की छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोक कला की प्रस्तुति डांस सभी का मन मोह लिया और हिंदी गीत में बच्चों ने खुबसूरत डांस किया। और श्रीमती नैना मिश्रा शिक्षक जी की विदाई समारोह भी आयोजित रखा गया था सभी बच्चों ने अपनी प्यारी शिक्षक को नम आंखों से विदाई दिया और बसनी स्कूल के शिक्षकों ने भेंट दिया। उसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता केरल में आयोजित होने वाले 2023की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की हौसला हो बुलंद करने के लिए हमर भोरमदेव कला सेवा कल्याण समिति कबीरधाम कि ओर से सभी बच्चों को पेंटिंग सिखने का समान दिया उसके बाद जिला संयोजक श्री राजेंद्र पटेल जी ने शिक्षक को सुर्य के समान बताया और बच्चों को हमेशा अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए उपदेश दिया गया

Related Articles

Back to top button