देश दुनिया

tamilnadu 85-Year-Old Sell Idlis For rupee 1 Ensure Migrant Workers Fed | लॉकडाउन में भी 1 रुपये की इडली बेच रही हैं ये 85 साल की बुजुर्ग, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे | ajab-gajab – News in Hindi

लॉकडाउन में भी 1 रुपये की इडली बेच रही हैं ये 85 साल की बुजुर्ग, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे

फोटो साभारः shethepeopletv

कमलाथल ने कहा, कोरोना शुरू होने के बाद से स्थिति थोड़ी कठिन है, लेकिन मैं 1 रुपये में इडली देने की पूरी कोशिश कर रही हूं.

नई दिल्ली. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कई चीजों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. एक तरफ चीजों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है वहीं, दूसरी तरफ तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयंबटूर में एक 85 साल की महिला 1 रुपये में इडली (Idli) बेच रही हैं. महिला का नाम कमलाथल है. वह पिछले 30 सालों से 1 रुपये में इडली बेच रही हैं.

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कमलाथल ने कहा, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से स्थिति थोड़ी कठिन है, लेकिन मैं 1 रुपये में इडली देने की पूरी कोशिश कर रही हूं. उन्होंने कहा, कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर यहां पर फंस गए. इसलिए वर्तमान में ज्यादा लोग यहां पर खाने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में मैं उन्हें 1 रुपये में इडली दे रही हूं, ताकि वो लोग अपना पेट भर सकें.

सोशल मीडिया पर बंटोरी सुर्खियां
कमलाथल की कहानी पिछले साल सामने आई थी. पिछले साल उनकी 1 रुपये में इडली बेचे जाने की कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि किसी की मदद करने के लिए उम्र मोहताज नहीं होती है.कई लोग कर रहे हैं महिला की मदद

ये महिला जरूरतमंदों को 1 रुपये में इडली दे सके इसके लिए कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं. 1 रुपये में इडली के साथ सांभर और चटनी भी परोसी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक़, गांव वाले लॉकडाउन के चलते अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर रहे थे. लिहाज़ा, इडली सुबह 7 से 9 बजे तक बेची जाती है. ताकि सभी मजदूरों को भरपेट खाना मिल सके.

ये भी पढ़ेंः-
लॉकडाउन के दौरान भारत में सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है ये रेसिपी, आपने ट्राई की क्या?
कोरोना के डर से घरवालों ने नहीं लिया शव, पुलिस अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए OMG से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 9, 2020, 4:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button