यहां की बेटियां तेज धार वाली नदी को रस्सी के सहारे पार कर जातीं हैं स्कूल
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- बस्ता, बस्ते में ड्रेस, एक हाथ में जूते और दूसरे से रस्सी को पकड़ नदी पार कर विद्याथी पहुंचते हैं स्कूल। नहीं तो स्कूल में भीगे कपड़े पहनकर ही पढ़ाई करनी पड़ती है। शिक्षा के प्रति छात्रों की ललक के सामने नदी के रास्ते भी बौने साबित मालूम पड़ते है। ऐसा ही अविश्वसनीय नजारा ग्राम बानो के छात्र-छात्राओं को रोज निर्धारित समय में स्कूल जाते देखा जा सकता है।
जिला मुख्यालय कवर्धा जनपद क्षेत्र से गांव की बसाहट महज 26 किलोमीटर दूर
शिक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सब इस बात को भलीभांति जानते हैं, लेकिन ग्राम बानो के करीब दो दर्जन छात्र शिक्षा के लिए जो करती है वह इसके महत्व को एक और परिभाषा दे रही है। शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेकों योजनाएं चलाईं जा रही है, जिसमें करोड़ों रुपए खर्च भी हो रहे, लेकिन यहां यह मंजर देखने के बाद खोखली साबित हो रही है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बानो की बसावट है, जहां छात्रों को हाई स्कूल की पढ़ाई करने के लिए रोजाना खतरों से खेलते हैं। रस्सी के सहारे से नदी पार कर दो दर्जन छात्र-छात्राएं पचभैया हायर सेकंडरी स्कूल पहुंच पाते हैं। इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को हैं, लेेकिन फिर भी चुप्पी साधे हुए है। ऐसा हम नहीं बल्कि ग्राम सरपंच खुद कह रहे हैं। उनका कहना है कि इस विषय को लेकर कई बार संबंधित विभाग की चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन हालत जरा भी सुधर नहीं पाई। जबकि जिला मुख्यालय कवर्धा जनपद क्षेत्र से गांव की बसाहट महज 26 किलोमीटर दूर है। रस्सी के सहारे नदी पार करती छात्रों की यह तस्वीरें खुद हकीकत बयां कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117