आसमान से गिरी बिजली रेलवे लाइन पर गिरी, लटकती दिखी विधुत लाइन फिर

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- सुबह 7.50 को रेलवे कर्मचारियों को कंट्रोल यूनिट के सामने ओएचई तार टूटकर लटकता हुआ दिखाई दिया। स्टेशन मास्टर ने संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद रेलवे का अमला ओएचई वैन के साथ उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा व सुधार कार्य के बाद परिवहन व्यवस्था समान्य हो सकी।
शुक्रवार को तेज गर्जना के साथ चमकी बिजली से उसलापुर रेलवे स्टेशन कंट्रोल यूनिट के पास का ओचई क्रेक हो गया। कटनी लोकल व पेंड्रा मेमू निकलने के बाद सुबह करीब 7.50 के आसपास स्टेशन में ड्यूटी कर रहे कुछ लोगों को ओएचआई तार टूटकर जमीन से कुछ उपर लटकता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने ओएचई तार टूटने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। ओएचई तार टूटने की सूचना स्टेशन मास्टर ने मंडल के अधिकारियों को सूचित कराया। ओएचई ब्रेक डाऊन की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। मंडल से अधिकारियों ने तत्काल ओएचई मरम्मत वैन को बिलासपुर से रवाना किया। उसलापुर रेलवे स्टेशन में करीब 2.10 घंटे की मरम्मत के बाद ओएचई मरम्मत पूरा हो सका। इस दौरान कुछ ट्रेनों को डाऊन लाइन से आगे गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
रीवा लोकल व अम्बिकापुर हुई डाउन लाइन से रवाना
अप लाइन में ब्रेक डाउन होने के बाद मरम्मत कार्य के दौरान अम्बिकापुर-चिरमिरी पैसेंजर व रीवा बिलासपुर पैसेंजर कम एक्सप्रेस को डाउन लाइन से निकाला ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117