खास खबरदेश दुनिया

परीक्षा में नक़ल रोकने छात्रों के सिर पर रखा गत्ता…ऐसे ही देना पड़ा एग्जाम

बेंगलुरू, कर्नाटक । छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए एक कॉलेज ने अजीबो गरीब कोशिश की है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । वायरल तस्वीरें हावेरी के एक कॉलेज की है, जहां छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए उनके सिर पर एक गत्ता रख दिया ताकि बच्चे सिर्फ और सिर्फ अपनी कॉपी पर फोकस कर सके ।

कॉलेज की इस हरकत पर राज्य सरकार ने उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एग्जाम से पहले छात्रों के पास गत्ता रख दिया गया था। छात्रों को पहले यह तो समझ नहीं आया कि इसका इस्तेमाल कहां करना है और यह क्यों दिया जा रहा है? कुछ देर बाद ही शिक्षकों ने उन्हें ये गत्ता अपने सिर पर पहनने से लिए कहा और गत्ते में दिए गए छेद से देखने को बोला गया। शिक्षक की यह बात सुन छात्र पूरी तरह से दंग रह गए। छात्रों ने इसे पहनने के बाद अपना परीक्षा दिया।

बता दें कि इस घटना की जानकारी राज्य सरकार जब हुई तो उसने इस पर हैरानी जताते हुए कॉलेज को नोटिस जारी कर भविष्य में इसे दोहराने पर कॉलेज की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button