इस बार वैशाली नगर में जीत का परचम लहरायेगी कांग्रेस
कांग्रेस जिसे भी बनायेगी प्रत्याशी उसको जिताने हम सभी है दृढसंकल्पित
भिलाई। नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में शिरकत किये पार्षद संदीप निरंकारी ने कहा कि इस बार वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहरायेगी। हम सब का एक ही लक्ष्य है, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जनता के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया हेै। जिसमें युवा मितान क्लब, बेरोजगारी भत्ता, हाफ बिजली बिल का लाभ, ऐसी तमाम योजनाओं की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायेेंगे। चूंकि मेरे पिता स्व. भजन सिंह निरंकारी इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुक है। और दो बार भाजपा का एमएलए यहां रहा है, लेकिन हमने कांग्रेस का महापौर भी दिये और इस बार तो अधिक से अधिक पार्षद कांग्रेस के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से जीते है जिसमें युवा अधिक है। मुख्यमंत्री की रीति नीति और उनके कार्यों को जनता को बतायेेंगे। 15 सालों की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के लोगों को काम नही करने दिया और कोई ना कोई गलत प्रणाली से वह जीतते रहे। इस बार पार्टी जिसे भी वैशाली नगर में प्रत्याशी उतारेगी उसे जिताने हम सभी लोग कृतसंकल्पित है। इस दौरान एमआईसी सदस्य रीता गेरा और अलिहुसैन सिद्दिकी मौजूद थे।