छत्तीसगढ़

तखतपुर एवं मस्तूरी में किया गया ईवीएम मशीन का प्रदर्शन। मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया को ग्रामीणों ने जाना

तखतपुर एवं मस्तूरी में किया गया ईवीएम मशीन का प्रदर्शन। मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया को ग्रामीणों ने जाना।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- शत प्रतिशत मतदान को लेकर हर एक वर्ग अपनी सहभागिता निभा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता के लिए जिले के विकासखण्डों में ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
तखतपुर के शासकीय जेएमपी महाविद्यालय में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत एनएसएस के स्वयंसेवक मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए। मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में भी आम जनता के बीच ईवीएम मशीन प्रदर्शन हेतु रखा गया। क्षेत्र के आम नागरिकों एवं ग्रामीणों ने इस दौरान मशीन की कार्यप्रणाली को बारीकी से देखा और समझा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने ईवीएम मशीन के संबंध में उपस्थित कर्मचारियों से जानकारी ली।
जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम प्रदर्शन वैन के द्वारा गांव-गांव एवं हाट बाजारों में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देखा जैसे कि वे वास्तविक मतदान के दौरान करेंगे।
मशीनों के संबंध में लोगों की जिज्ञासा एवं भ्रांतियों का समाधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के आम नागरिकों के बीच स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किये जा रहे है।

Related Articles

Back to top button