अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

एमपी की शराब दुर्ग में खपाने वाले गिरफ्तार दो युवक निकले नागपुर के पुलिस ने शराब व वाहन की जब्ती

भिलाई । भिलाई -दुर्ग में मध्यप्रदेश से होने वाली शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले की सीमा कुम्हारी में 40 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब के साथ नागपुर निवासी दो तस्करों के दबोचे जाने से यह साबित हो गया है। इन तस्करों के द्वारा मध्यप्रदेश से दुर्ग जिले में अवैध रूप से खपाने के मकसद से टाटा सूमो में शराब लाया जा रहा था। इस बात की भनक लगते ही एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट और कुम्हारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनों तस्करों को शराब और वाहन समेत दबोच लिया।

दुर्ग पुलिस द्वारा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में निर्मित शराब की तस्करी कर क्षेत्र में विक्रय करने वाले अवैध सौदागरों के खिलाफ  मुहिम चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने महकमे के अधिकारी और कर्मचारियों को शराब तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट ने कुम्हारी थाना पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता दर्ज की है। ताजा मामले में पकड़े गए आरोपियों में आशीष बंसोड पिता आदेश बंसोड (24 वर्ष) निवासी अमर नगर एमआईडीसी इंगना रोड नागपुर और शुभम बिसेन पिता तेजेश्वर बिसेन (20 वर्ष) निवासी ओल्ड निल्डो एमआईडीसी इंगना रोड नागपुर हैं। इन आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब मिलाए जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।

बताया जाता है कि एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि रायपुर की ओर टाटा सूमो वाहन सीजी 16 सीबी 0813 में मध्यप्रदेश निर्मित शराब को अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से दुर्ग लाया जा रहा है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की टीम कुम्हारी टोल प्लाजा के पास तैनात हो गई थी। इसी दौरान टाटा सूमो दुर्ग की ओर आती नजर आई। रोकने के इशारे को अनदेखी करने पर पुलिस ने टाटा सूमो वाहन का पीछा कर आशीष बंसोड और शुभम बिसेन को पकड़ा। वाहन में रखे 40 पेटी गोवा ब्रांड अंग्रेजी शराब के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया। बरामद शराब की कीमत 2 लाख 11200 रुपएए सूमो वाहन की कीमत 5 लाख एवं पुराना विवो कंपनी का मोबाइल फोन 10 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ 34, 2  आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button