छत्तीसगढ़

घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैगिंग कार्य जारी। अब तक 1828 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट।

घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैगिंग कार्य जारी। अब तक 1828 पशुओं को लगाया गया रेडियम बेल्ट।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- राज्य शासन के निर्देशानुसार नेशनल एवं स्टेट हाईवे में घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क में घूम रहे पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं ईयर टैग लगाने का कार्य निरंतर जारी है। इसके साथ ही इन पशुओं को मुख्य मार्गाें से गोठानों एवं गौशालाओं में विस्थापित किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्याें के लिए गठित 10 समितियों द्वारा बिलासपुर-रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे एवं बिलासपुर-सीपत एवं मोपका-सेंदरी बायपास मार्ग में विचरण करने वाले 1828 पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाया गया है। इसी प्रकार 1360 पशुओं में टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। 1081 पशुओं को जिले के विभिन्न गोठानों एवं गौशालाओं में विस्थापित किया गया है। 22 बैलजोड़ी इकाई को बैगा हितग्राहियों को कृषि कार्य हेतु वितरित किया गया है एवं 304 पशुओं को गोठानों से पशुपालकों को सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button