छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा सोम प्रदोष तिथि को पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन.

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा सोम प्रदोष तिथि को पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन.

रायपुर – विप्र सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा सावन माह के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को “सोम प्रदोष” तिथि के पावन अवसर पर ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन एवं महाआरती का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष द्वय डा.भावेश शुक्ला “पराशर”, श्रीमती प्रमिला तिवारी एवं प्रदेश समन्वयक पं.शैलेन्द्र रिछारिया ने बताया है कि राष्ट्रहित, जनकल्याण तथा सनातन धर्म जागरण हेतु सावन माह में होने वाले इस आयोजन का यह दूसरा वर्ष है. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में यह आयोजन किया जा रहा है.
सुबह सात बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम में सभी सनातनी हिन्दू सम्मिलित हो सकते हैं, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं को पूजा के लिये स्टील की बाल्टी, गिलास, आरती की थाली तथा रुद्राभिषेक के लिये श्रृंगी आदि सामग्री घर से लानी होगी.
इस एकदिवसीय आयोजन में सर्वप्रथम उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जायेगा, उसके बाद वैदिक आचार्यों द्वारा विधिवत्‌ रुद्राभिषेक पूजन संपन्न कराया जायेगा.

Related Articles

Back to top button