कोंडागांव सोनी समाज के तत्वाधान मे सेवनहिल्स हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे उपचार

कोण्डागांव । दिनांक 5 जनवरी से जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन मे स्वर्णकार समाज के तत्वाधान मे दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री नीलकंठ टेकाम एव कार्यक्रमं अध्यक्ष जिला स्वस्थ अधिकारी डॉ एस के कनवर व सिविल सर्जन डॉ एस पीे वारे, पी एम ओ डॉ आर के सिंग सहित समस्त मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति में किया गया । इस शिविर मे सेवनहिल्स हाॅस्पिटल विशाखापट्नम से आये विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा स्थानीय मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।इन डाॅक्टरो मे डाॅ नरेन्द्र नाथ राजू (हृदय रोग विशेषज्ञ), डाॅ ए नरेन्द्र नाथ (हड्डी रोग विशेषग), डाॅ तारीक अली (फेफडा़ एंव स्वास), डाॅ श्रीमति लागू (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डाॅ सुधीर कुमार पण्डा( जनरल मेडिसीन), डाॅ के वास श्रीकृष्ण (थाइराइड एंव सुगर), डाॅ संदीप (जनरल सर्जन), डाॅ टी राव( जनरल मेडिसीन) शामिल है। इस मौके पर जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम ने स्वर्णकार समाज द्वारा इस क्षेत्र मे मानवीय पहल को सराहनीय बताते हुऐ कहा कि विशाखापट्नम के चिकित्सा संस्थान हमेशा से ही बस्तर वासियो के लिए उपचार हेतु एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप मे यथेष्ठ नाम अर्जित कर चूके है। वहां की उपचार शैली मरीजो की देखभाल एंव कम लागत मे उपचार की सुलभता आदि इसके प्रमुख कारण है। उन्होने आशा व्यक्त किया कि जिले के निवासी इस आरोग्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायेगें। इस संबंध द्वारा जिला प्रशासन द्वारा इस संभव सहयोग दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने समाज प्रमुख एंव चिकित्सको का भी आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सोनी समाज के रतनलाल सोनी, जितेंद्र सोनी, दिलीप सोनी, जयकिशोर सोनी, नथमल सोनी, रानुलाल सोनी, घनश्याम सोनी, राज सोनी, राकेश सोनी, रानुलाल सोनी, हजारीलाल सोनी, तिलोक सोनी, नरेन्द्र सोनी, मनोज सोनी, मनीष सोनी, हरिया सोनी, जितेंद्र सोनी नारायणपुर एवं समाज के समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री श्रीधर पाणिग्रही जी का रहा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008