अहेरी सरपंच के अथक प्रयासों से हुआ स्कूल आहाता निर्माण का भूमि पूजन
धमधा / आज ग्राम पंचायत अहेरी में स्कूल के आहाता निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया, ग्राम सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया की आहाता निर्माण के लिए 5 लाख की राशि शासन से स्वीकृत होकर आई थी, लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद वो पैसा वापस चला गया था, क्योकि मेरे यहाँ स्कूल परिसर को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित करने के लिए आहाता बनाना जरुरी था इसलिए मै लगातार दौड़-भाग कर उस पैसे को वापस लाया और आज स्कूल में आहाता निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया ! इस भूमि पूजन के अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच रजनेश्वर ध्वज, उपसरपंच बसंत गायकवाड़, पंच दुकालू पटेल, पुखराज धनकर, ज्ञानेंद्र ठाकुर, चपरासी डोमार साहू, हाई स्कूल समिति के सदस्य दुर्गा धनकर, नारायण पटेल, उमेश पटेल, सुरेश ठाकुर, लखन ठाकुर, अनिल पवार, हाई सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य प्रतिमा झा, सर भारत लाल वर्मा, सर संतोष कुमार चंद्वंशी !