Uncategorized

कोपलवानी के मूकबधिर बच्चों को प्लेसमेंट दिलवाएंगे-छाया राजपूत

सूर्या मॉल में किया जा रहा दो दिवसीय लाईफ स्टाईल एवेन्ट का आयोजन

भिलाई। केडेन्स एकेडमी ऑफ फैशन एण्ड इंटेरियर डिजाईन और कारा दि स्कूल ऑफ ब्यूटी एण्ड मेकअप के द्वारा आयोजित दो दिवसीय 5 और 6 जनवरी को लाईफ स्टाईल एवेन्ट सूर्या माल के रूपटाफ  में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उदघाटन अंचल के वरिष्ठ पत्रकार भावना पाण्डेय ने किया। इस दौरान एनजीओ पार्टनर लायंस क्लब पिनाकल के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस आयेाजन के संबंध में छाया सिंह राजपूत व कैडेन्स एकेडमी के हेड एम.अरूण ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर फैशन इंटेरियर ब्यूटी वेलनेस और फू ड जोन और लेक्मे फैशन के साथ केडेन्स एकेडमी के बच्चों का बनाए गए डिस्पले का प्रदर्शन भी यहां किया जा रहा है।

इंटिरियर किचन, माडलर किचन की भी एक्जीविशन लगाई गई है। राजधानी रायपुर के कोपल वाली स्कूल के मूकबधिर बच्चों के द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में श्री शिवम, श्री सुंदरम, एच.के.फैशन, आईकेडी ज्वेलरी, फैशन लेक्मे सैलून, इत्यादी स्टाल लगाए गए है। साथ ही बैण्ड म्यूजिक के भी दो फैशन राउण्ड बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया जायेंगे। 01 जनवरी को छग फैशन वीक स्टाईल आयोजित किया गया था। यहां पर लोगों की इंट्री पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। यहां पे केम्प फायर और खाने की व्यवस्था की गई है। और श्री शिवम व लेक्मे के द्वारा प्रतिभागियों को गिफ्ट भी दिया जायेगा। मैडम छाया  ने आगे बताया कि कोपलवानी का ये स्कूल नर्सरी से  लेकर गे्रजुएशन के तक की शिक्षा देता है। चार बच्चों से प्रारंभ हुए इस स्कूल में अब 200 से अधिक बच्चे शिक्षा शिक्षा ग्रहण कर रहे है ऐ सभी मुकबधिर बच्चों की हौसला अफजाई के लिए इन्हें यहां बुलाया गया है ताकि समाज में एक संदेश जाए कि जब ऐ बच्चे इतना अच्छा कार्यक्रम कर सकते है तो हम आप क्यों नही। इंटीरियर डिजाईन के पासआउट ग्रेजुएशन के बच्चों को हम प्लेसमेंट भी दिलवाएंगे।  साथ ही अन्य विधाओं के जो बच्चे है उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह का आयोजन हम कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button