छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, संबंधित विभाग को दिए निराकरण के सख्त निर्देश

कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, संबंधित विभाग को दिए निराकरण के सख्त निर्देश

कवर्धा, 18 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज यहां कलेक्टोरेट कार्यालय में जनचौपाल लगाकर दूर-दराज से आए ग्रामीणों और आमजनों की समस्याएं सुनी और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर जनचौपाल में राजस्व, बिजली, पेयजल और फसल बीमा संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।
लखनपुर कला के ग्रामीणों से गांव के शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को शीघ्रता से कब्जा मुक्त कराने के लिए आग्रह किया है। कवर्धा के राकेश चन्द्रवंशी ने जमीन विवाद के संबंध में आवेदन किया है। वहीं सिंगारपुर के ग्रामीणों ने फसल बीमा संबंधित समस्याएं लेकर आए थे। कलेक्टर ने इस समस्या का शीघ्रता से निराकरण के लिए कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया हैं। बोडला के रानीदहरा के सोहन लाल ने स्वेच्छा अनुदान से आर्थिक सहायता राशि की मांग की है। ग्राम घोसर्रा मंडलाडोला के ग्रामीणों से गांव में केंडा से संचालित होने वाली पेयजल की समस्या बताई है। पंडरिया के ग्राम मंझोली के ग्रामीणों ने आवास, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और जॉब कार्ड में अनियमिता कार्य होने की शिकायत की है। कलेक्टर ने मंझोली की समस्याओं और शिकायतों की जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री महोबे ने दूर दराज और वनांचल क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से हाल-चाल भी जाना और वनांचल क्षेत्रों में गांवों में बारिश की स्थिति,मौसमी बीमारियों और अन्य संक्रामण बीमारियों की पूरी जानकारी ली। कलेक्टर ने गांवों में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं तथा हाट-बाजारों में लगने वाले सप्ताहिक हाट-बाजार क्लिनिक में उपचार कराने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने लोगों को सामुदायिक जागरूक करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होने कहा कि गांव और वंनचाल क्षेत्रों में अगर मौसमी बीमारियों की लक्षण दिखाई दे तो शीघ्रता से जानकारी देने के लिए भी आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे दूर दराज से आने वाले वनांचल क्षेत्रों के लोगों की सभी समस्याओं को कलेक्टर जनचौपाल लगाकर सुन रहे हैं और आमजनों से प्राप्त मांग, शिकायतों और समस्याओं को शीघ्रता से निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर जनचौपाल प्रत्येक सोमवार को समय सीमा की बैठक के बाद 12 से एक बजे से शुरू होती है। इसके अलावा अन्य दिनों में आने वाले लेगों की समस्याओं को भी बेहद गंभीरता से सुना जा रहा है और उन सभी समस्याओं को पूरी संवेदनशिलता के साथ निराकरण की कार्यवाही भी हो रही है।

Related Articles

Back to top button