छत्तीसगढ़

नेशनल हाइवे में जानलेवा गड्ढा चंदा इकट्ठा कर गड्ढा पाटेगी जोगी कांग्रेस

नेशनल हाइवे में जानलेवा गड्ढा चंदा इकट्ठा कर गड्ढा पाटेगी जोगी कांग्रेस
महली से पंडरिया राष्ट्रीय राज मार्ग में है बिच सड़क अनगिनत गड्ढे

 

 

सामने है तीज त्यौहार गढ्ढों के कारण ना हो जाये कोई अनहोनी इस लिये कर रहे कार्यक्रम-अश्वनी यदु

 

पंडरिया -पंडरिया से महली तक मार्ग में बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है गड्ढे इतने बड़े हैं की अगर धोखे से कोई गाड़ी अंदर घुसी तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की कई बार हमने पूर्व में भी इस विषय को लेकर विभाग को सुचित किया है मगर पता नहीं क्या कारण है इस विषय को लेकर उदासीनता बना हुवा है, सड़क में इतने बड़े बड़े गड्ढे हैं की आदमी अगर उसके अंदर बैठ जाये तो नजर ना आये, सामने राखी तीजा-पोरा, जन्माष्टमी त्यौहार है सड़क में आवा गमन बढ़ जायेगा बहनें अपने मायके आएंगी भाई अपने बहन घर जायेंगे और सड़क की जो हालात है ओ डरावना है, हमारा उद्देश राजनीति करनी बिलकुल नहीं है हमारी मंशा बस इतनी है की किसी भी भाई बहन के साथ इस गढ्ढों के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो जाये इस लिये सड़क के समस्त गढ्ढों को रेत गिट्टी सीमेंट से पाटना चाहते हैं, आगे यदु ने कहा की समान खरीदने हेतु हमारे पास प्रयाप्त साधन नहीं है इस लिये आस पास के गांव शहर में जाकर धन इकठ्ठा करेंगे उसके बाद दिनांक 21/08/23 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से महली से सड़क के गढ्ढों को पाटते हुवे पंडरिया तक जायेंगे जिसकी सुचना हमारे द्वारा श्री अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को दे दी गई है हमने प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया है क्योंकि जब भी कोई घेराव करो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारीयों का बस एक ही जवाब रहता है सड़क में सिर्फ दो इंच डामर डालने का आदेश रहता है क्योंकि सभी सड़कों में अब हेवी गाड़िया चलनी शुरु हो गई है जिसको ये सड़क सम्हाल नहीं पाते और सड़क तुरंत खराब हो जा रहा है, हम ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करेंगे की कृपया संज्ञान ले एवम इस विषय को लेकर हमने कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी जी पूर्व विधायक मरवाही एवम् जनता कांग्रेस छ.ग.जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी से भी आग्रह किया है की इस विषय को लेकर उनके द्वारा प्रधानमंत्री जी को खत लिखकर अवगत कराया जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्र के सड़क शिक्षा स्वास्थ को बेहतर किया जा सके

Related Articles

Back to top button