स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बेलतरा की आस लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230817-WA0036-780x470.jpg)
स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए बेलतरा की आस लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर
मो.- 9691444583
बिलासपुर – 77 वें स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के अवसर पर आयोजित दर्जनों कार्यक्रम में जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय समन्वयक कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों सहित सम्मिलित हुए आम जनता को संबोधित किया।
त्रिलोक चंद्र श्रीवास बड़ी कोनी आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, कोनी परीक्षेत व्यापारी संघ, गोल बाजार बर्तन व्यापारी संघ, एवं दयालबंद युवाओं द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा सहित दर्जनों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आम जनों को संबोधित करते हुए कहा, कि आजादी जिन महान आत्माओं के बलिदानों और सार्थक प्रयासों से मिली है, आज उनको नमन करने का याद करने का दिन है और यह प्रेरणा लेने का दिन है कि अपना सर्वस्व निछावर कर कर भी हम भारत माता की सेवा करते रहेंगे।
इस अवसर पर त्रिलोक चंन्द्र श्रीवास के साथ पंडित महेश मिश्रा, किशोर घोरे, नीलय शर्मा, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, दीपक श्रीवास, दिनेश ठाकु,र शालिग्राम यादव, कन्हैया सोनी, संजय श्रीवास, पार्थ राहुल गोरख, मनीष गुप्ता, सनी शुक्ला, उमेश शुक्ला, अजीम खान, आयुष सोनवानी, कुमारी सुनती पटेल, बृज खांडे जितेंद्र सोनी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।