छत्तीसगढ़

गांधी विचार पदयात्र का हुआ समापन

कोंडागांव । छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पे 11 अक्टूबर से प्रारम्भ हुई गांधी विचार पदयात्रा का कोंडागांव शहर के समस्त 22 वार्डो में भृमण पश्चात आज बस स्टैंड कोंडागांव में समापन किया गया इस अवसर पे कोंडागांव नगरपालिका उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी आदि ने अपने उद्बोधन में गांधी विचार पदयात्रा के उद्देश्य को पे प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश मे कुछ लोगो द्वारा गोडसे के राष्ट्रवाद को सही ठहराते हुए देश की एकता और अखंडता पे प्रहार किया जा रहा है ऐसे में वक्त की जरूरत है कि देशवासियो को गांधी जी के राष्ट्रवाद के बारे में अवगत कराते हुए देश मे फिर से भाईचारा एकता सद्भावना और शांति कायम की जाए और देश को एकसूत्र में पिरोया जाए ताकि देश फिर से तरक्की की राह पे अग्रसर हो सके साथ ही यात्रा के दौरान प्रत्येक वार्ड के वासियो को भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा गांधी जी के विचार अनुरूप जनहित में किये जा रहे कार्य जैसे प्रत्येक बी पी एल परिवारों को 35 किलो राशन,आने वाले समय मे ए पी एल परिवारों को भी कम दाम पे राशन दिए जाने, शहरी क्षेत्रों में नजूल भूमि पे निवासरत लोगो को पट्टा वितरित किये जाने, बिजली बिल हाफ करने, किसानों का कर्जा माफ करने शहर में पेयजल हेतु कोसारटेड़ा से कोंडागांव तक 46 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली जल आवर्धन योजना जिससे आने वाले कई दशकों तक कोंडागांव को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी, शहर में स्थानीय शिल्पियों द्वारा सुंदर स्वागत द्वारा लगाने जैसे समस्त योजनाओं से अवगत कराया गया।

गांधी विचार पदयात्रा के समापन अवसर पे आभारा व्यक्त करते हुए शहर अध्यक्ष यूसुफ रजवी जी ने समस्त शहरवासियों से अपील करते हुए निवेदन किया कि महात्मा गांधी जी हमेशा स्वछता पे सबसे ज्यादा जोर दिया करते थे और हमे भी उन्हीं के नक्शे कदम पे चलते हुए अपने आसपास स्वछता का ध्यान रखना चाहिए और कोशीस करनी चहिये की कचरा और गंदगी यंत्र तत्र ना फैले इससे हम बीमारियों पे रोक थाम लगाने में सफल होंगे और स्वस्थ रहेंगे।

इस अवसर पे वरिष्ठ कांग्रेसी दलसाय मरकाम, पार्षदगण जे पी यादव, तरुण गोलछा, सुरेश पाटले, उमेश साहू, तुला राम पोयाम, आरती नेताम, ललिता नेताम, राजेन्द्र देवांगन, रविन्द्र सेठिया, जितेंद्र गुप्ता, नरेंद्र देवांगन, सरिता देवांगन, अमन सागर, चंचला विश्वास, सौरभ आचार्य, प्रवीण मिश्रा, सुनील रायकवार, शिल्पा देवांगन, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button