कोरोना के इलाज की उम्मीद को झटका, रेमडेसिवयर ड्रग ट्रायल में हुआ फेल – Failed in the remedial drug trial given in the treatment of corona virus | china – News in Hindi

रेमडेसिवयर ड्रग ट्रायल में हुआ फेल.
कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए 237 मरीजों को रेमडेसिवयर ड्रग दी गई जबकि कुछ को प्लेसीबी.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेशन के दस्तावेजों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए 237 मरीजों को रेमडेसिवयर ड्रग दी गई जबकि कुछ को प्लेसीबी. एक महीने बाद जब मरीजों की जांच की गई तो उनमें से रेमडेसिवयर ड्रग लेने वाले 13.9% मरीज़ों की मौत हो गई जबकि प्लेसीबो लेने वाले 12.8% मरीज़ों की मौत हुई. मरीजों की मौत को देखते हुए अब डॉक्टरों ने इस ड्रग के ट्रायल को पूरी तरह से रोक दिया है.
रेमडेसिवयर ड्रग को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों को काफी उम्मीद थी. बताया जाता है कि रेमडेसिवयर ड्रग लेने वाले मरीजों की सेहत काफी तेजी से खराब हुई और मरीज में वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित नहीं हो सकी. बताय जाता है कि डब्ल्यूएचओ ने इस रिपोर्ट को पहले विस्तार से प्रकाशित किया था लेकिन बाद में पूरी रिपोर्ट को हटा लिया गया.
इसे भी पढ़ें :- लॉकडाउन में घर पर थे लोग, तभी लाउड स्पीकर से आई आवाज-‘आमी ममता बनर्जी बोलछी’237 मरीजों पर किया गया था टेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रायल के तौर पर रेमडेसिवयर और प्लेसीबी ड्रग चीन के 237 मरीजों को दी गई थी. इन मरीजों में से 158 को रेमडेसिवयर दी गई जबकि 79 को प्लेसीबो. एक महीने की जांच में बाद पाया गया कि ड्रग का इस्तेमाल करने से मरीजों की सेहत पर काफी नुकसान हुआ जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :-




