खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक,महापौर व आयुक्त ने मुटठी भर मिट्टी लेकर ली शपथ

बलिदान देने वाले वीरों को दीप के साथ पंच शपथ के जरिये याद किया गया
दुर्ग! आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अंतर्गत मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान 12/08/23 से प्रारंभ किया गया जिसमे तिरंगा यात्रा किया गया। देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से  आजादी की अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर इस अभियान की शुरूआत की गई। सर्वप्रथम देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों की याद में संविधान उद्देशिका ( गौरवपथ ) चर्च के सामने विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व पर्यावरण प्रभारी सत्यवती द्वारा अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता, देश के लिए अपना सर्वोच्च योगदान- बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी की याद में शिलापट्टिका का अनावरण और ध्वजारोहण किया गया। शिलापट्ट में शहीद जवानों का नाम अंकित किया गया है।कार्यक्रम में मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों को  याद किया गया तथा पंच प्राण  स्थल पर हाथों में मिट्टी लेकर देश की अखंडता की रक्षा और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का शपथ लिया गया। अधिकारियों द्वारा शिलापट्ट के साथ सेल्फी भी ली गयी। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन को यादगार बनाने शीतला तालाब के पास अमृत वाटिका में 75 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर एल्डरमेन राजेश शर्मा, उपायुक्त मोहेंद्र साहू,दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,करण यादव,अनिल सिंह,प्रकाश गीते के अलावा अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button