खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल के वार्ड 5 में दो साल से बंद बड़े बोर को पुन: चालू करवाया

भिलाई। नगर पालिका जामुल में मुलभुत कार्यों पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है । चाहे वो पानी हो, बिजली हो, सफाई हो संबंधित विभागों को उक्त कार्यों हेतु विशेष निर्देश दिया गया है । वार्ड क्र. 05 के आम जनता के सुझाव पर नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने दो साल से बंद बड़े बोर को पुन: चालु करवाया। श्री ठाकुर वार्ड में पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश कर तत्काल उक्त बोर में मोटर डलवाकर पेयजल व्यवस्था का अतिरिक्त सुविधा वार्ड वासियों के लिए उपलब्ध कराया। नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने नगर के आम जनता से अपील किया कि मुलभुत सुविधा हेतु आप सभी का सुझाव और सलाह भी आवश्यक है। क्योंकि किसी भी नगर की पहचान उस क्षेत्र के लोगों की जागरूकता से बनता है ताकि नगर में आवश्यक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे और लोगों को अपेक्षानुसार प्राथमिक सुविधा मिलता रहे । उक्त कार्य के दौरान वरिष्ठ नेता लेखराम साहू, गणमान्य नागरिक बंशी साहू, श्री शर्मा, रामरतन, दिनेश उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button