छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्केटिंग चैम्पियनशिप में दुर्ग की बच्चियों ने जीता गोल्ड एवं सिल्वर मैडल

दुर्ग। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना रायपुर में आयोजित सीबीएसई जोनल स्केटिंग चैंपियनशिप 2019 में दुर्ग की बच्चियों ने गोल्ड व् सिल्वर मैडल जीता। दुर्ग द्वारा इसमें उम्दा प्रदर्शन कर गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीतने पर नव दृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों ने मान्या चंद्राकर व आरोही कर्णावट  को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डी पी एस दुर्ग की क्षात्रा ईस्ट जोन  दुर्ग की मान्या चंद्राकर ने अण्डर 14 की 300 मीटर स्केटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता वहीं श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 की आरोही कर्णावट ने अण्डर 8 की 1000 मीटर स्केटिंग  में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुई है। इस जीत के साथ ही इन दोनों ही बच्चियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ ,राज आडतिया ने कहा हमें दोनों बेटियों पर गर्व है जिन्होंने शहर का नाम रोशन किया। नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत  सिंह भाटिया ने बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कोच अनुराग भंडारी की तारीफ करते हुए कहा कि अनुराग बचपन से ही प्रतिभावान हैं और आज उनके शिष्य गोल्ड व् सिल्वर जीत उनका नाम रोशन कर रहे हैं, हम कामना करते हैं बच्चों का यह प्रदर्शन नेशनल में भी जारी रहे,मोटिवेशनल स्पीकर अनिल बल्लेवार ने बच्चियों के अभिभावक श्री अलोक चंद्राकर एवं गुलशन कर्णावट को बधाई दी

Related Articles

Back to top button