हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में प्रवेश पोर्टल बंद होने के अंतिम दिन तक 49225 सीटों के लिए कुल 104568 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त
दुर्ग / हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय का ऑनलाईन पोर्टल बंद होने के अंतिम दिन आज तक कुल 104568 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए । यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री भूपेन्द्र कुलदीप तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष दुर्ग संभाग में 10 नये शासकीय महाविद्यालय आरंभ होने के कारण विद्यार्थियों हेतु प्रवेश सीट संख्या में लगभग तीन हजार सीटों की वृद्धि हुई है । इस वर्ष स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं के सभी संकायों को मिलाकर कुल उपलब्ध सीटों की संख्या 49225 हैं जबकि स्नातकोत्तर स्तर पर विद्यार्थियों के लिए कुल 13560 सीटें उपलब्ध है । स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए 41300 आवेदन प्राप्त हुए है ।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि आज प्रवेश पोर्टल बंद होने के अंतिम दिन विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीए प्रथम वर्ष की 15585 सीटों के लिए 39818 आवेदन, बीएससी प्रथम वर्ष की 17850 सीटों के लिए 40209 आवेदन, बीकॉम प्रथम वर्ष के लिए 11800 सीटों के लिए 17529 आवेदन, बीबीए प्रथम सेमेस्टर हेतु 1030 सीटों के लिए 1037 आवेदन, बीसीए प्रथम वर्ष 1265 सीटों के लिए 2702 आवेदन तथा लॉ / डिप्लोमा एवं अन्य स्नातक पाठ्यक्रम हेतु 1695 सीटों के लिए 3273 आवेदन प्राप्त हुए है। अंग्रेजी माध्यम के महाविद्यालयों में बीएससी की 200 सीटों के लिए 737 आवेदन तथा बीकॉम की 100 सीटों के लिए 426 आवेदन, बीसीए की 100 सीटों के लिए 312 आवेदन तथा पीजीडीसीए की 50 सीटों के लिए मात्र 02 आवेदन प्राप्त हुए है |
13 अगस्त को सभी महाविद्यालय अपने यहां रिक्त उपलब्ध सीटों के आधार पर अंतिम मेरिट प्रवेश सूची जारी करेंगे। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त सभी आवेदकों को 14 अगस्त तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। स्नातक स्तर की द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन कक्षाओं के आवेदक सीधे संबंधित महाविद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दोनों स्वशासी महाविद्यालय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग एवं शासकीय दिग्विजय स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्रवेश हेतु इनके स्वयं का पोर्टल संचालित है। इन दोनों महाविद्यालयों में विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल से प्रवेश नहीं हो रहा है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल परीक्षा मई-जून 2023 के 06 और परीक्षा परिणाम घोषित किये है इनमें एमए अंग्रेजी अनुसार सेमेस्टर द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 228 परीक्षार्थियों में से 214 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है इनका कुल परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत् रहा। इसी प्रकार एमए अर्थशास्त्र द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 342 में से 309 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये इनका कुल परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत् रहा। एमएससी द्वितीय सेमेस्टर भौतिक शास्त्र में शामिल 202 में से 151 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका कुल परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत् रहा। एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर भौतिक शास्त्र में शामिल 165 में से 146 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे जिनका कुल परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत् रहा। एमए राजनीति शास्त्र द्वितीय सेमेस्टर में शामिल 764 परीक्षार्थियों में से 639 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये जिनका परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा।