छत्तीसगढ़

बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा व छात्र जीवन का महत्व बतलाया ।

ग्राम अमोरा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन
शा उ मा शाला अमोरा अकलतरा के रा से यो इकाई के तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश के थीम पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पंच प्रण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन वृक्षारोपण, अपने अपने मुहलों से लाए , मिट्टी का एकत्रीकरण, मिट्टी को नमन,व उन पर अशोक वृक्ष का रोपण कर तथा शहीदों का वंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के प्राचार्य आशीष मिश्रा, सहवक्ता नवल किशोर पांडेय,सुरेखा आदिले, ललिता साहू,वंदना पांडे थीं अध्यक्षता मीना राय ने किया । रा से यो इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण , विद्यालय परिसर मे सफाई अभियान चला कर स्वछता का संदेश दिया मेहनत-कश नवयुवको को स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को इंगित करता है जो मन से युवा है अच्छा है कि रा से यो नव युवकों की टीम स्वछता , श्रम , पर्यावरण पर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं हम उनका स्वागत करते हैं , उनका कार्य सराहनीय है उनके कार्यों का सम्मान करते हैं । इकाई ऊर्जा से लबरेज है । श्रीमति किशोरी देवी आगनबाडी कार्यकर्ता ने भी रा से यो के कार्यों व अमृत महोत्सव आयोजन की सराहना की । ललिता साहू एवम सुरेखा आदिले ने सभी बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई प्रेषित करते हुए बच्चों को नैतिक शिक्षा व छात्र जीवन का महत्व बतलाया ।ग्राम सचिव श्री यादव ने रोपित वृक्षों की सेवा की अपील की। रा से यो इकाई अमोरा के प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के सरंक्षण व कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में कार्य कर रही हैं । कार्यक्रम का संचालन रा से यो अधिकारी और आभार प्रदर्शन रामकुमार कैवर्त ने किया ।

Related Articles

Back to top button