ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कटक एवं कंदरपुर रेलवे स्टेशनों के बीच ऑटो सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा।
यह कार्य दिनांक 12 अगस्त, 2023 से दिनांक 14 अगस्त, 2023 तक अर्थात 60 घंटे का किया जाएगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से रवाना किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 11 एवं 13 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बलांगीर जंक्शन-राधाकिशोरपुर-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
2. दिनांक 12 एवं 14 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18425 पूरी–दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बारंग जंक्शन-नराज मार्थापुर-राधाकिशोरपुर-बलांगीर जंक्शन होकर रवाना होगी । एवं इस गाड़ी का नराज मार्थापुर स्टेशन में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
3. दिनांक 10 एवं 12 अगस्त, 2023 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18477 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
4. दिनांक 12 एवं 14 अगस्त, 2023 को पूरी से चलने वाली 18478 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कपिलास रोड़ जंक्शन-सालगांव-नराज मार्थापुर-बारंग जंक्शन होकर रवाना होगी एवं इस गाड़ी का कपिलास रोड़ जंक्शन एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों में अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650