छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

20 हजार रूपये अवैध नही देने पर पुलिस ने की युवक की बेदम पिटाई

नही युवक ने लगाए आरक्षकों पर गंभीर आरोप, अवैध वसूली की रकम नहीं देने पर पुलिस ने की पिटाई

भिलाई। एक ओर जहां पुलिस के आला अधिकारी पुलिस को जनता से संबंध अच्छा बनाने और जनता के बीच पुलिस का विश्वास कायम करने की बार बार निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कुछ पुलिस वाले पुलिस के ही आला अफसरों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ऐसी हरकत कर रहे हैं कि आम जनता का पुलिस पर कभी विश्वास कायम नही हो सकता। फिर इसी प्रकार का आज एक मामला सामने आया है, जिसमें  छावनी थाना के तीन आरक्षकों द्वारा एक युवक से झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर लंबे समय से अवैध वसूली कर रहे थे, इस बार इन आरक्षकों ने उस युवक से 20 हजार रूपये मांगे और नही देने पर उसे थाने लाकर उसकी इतनी बेदम पिटाई कर दिये कि वह अपने दोनो पैरों से चलने के काबिल नही है। घायल युवक को चारपाई पर लेटाकर इस मामले की शिकायत करने युवक के परिजन पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे के पास पहुंचे। एसपी से शिकायत करते हुए पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ युवक ने कहा कि ये तीनो आरक्षक लंबे समय से मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मुझसे अवैध रूपये मांगते थे और इस बार आरक्षकों ने उससे 20 हजार रूपये मांगे थे, मंै कहां से देता, नही दिया तो मुझे थाने में लाकर मेरी बहुत पिटाई की और कहा कि इस घटना का जिक्र कही भी करने परजान से मारने की धमकी दी है। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस विभाग की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नही आयी है।

Related Articles

Back to top button