छत्तीसगढ़
कैबिनेट CMD कमेटी ने SECL डॉ प्रेम सागर मिश्रा के कार्यकाल को दिया विस्तार।

कैबिनेट CMD कमेटी ने SECL डॉ प्रेम सागर मिश्रा के कार्यकाल को दिया विस्तार।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- SECL के CMD डॉ प्रेम सागर मिश्रा को उनके कार्यकाल में विस्तार दिया गया है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस संबंध में स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है।
वे अब 31 जनवरी 2025 अर्थात् अपने सेवानिवृत्ति तक सीएमडी एसईसीएल के पद पर बने रहेंगे ।
डॉ मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष में, एक वर्ष में कोयला उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की थी वहीं चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल ने अब तक के सबसे तेज गति से 50 एमटी डिस्पैच व उत्पादन का आँकड़ा छुआ है।
श्री मिश्रा ईस्टर्न कोलफ़ील्ड्स (ईसीएल) के भी सीएमडी रह चुके हैं।