खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईधर्म
आज राज राजेश्वरी मंदिर में 108 किलो दूध से होगा महा रूद्राभिषेक
भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई द्वारा इस सावन सोमवार 07 अगस्त को राजराजेश्वरी मंदिर पावरहाउस में प्रात: 8 बजे से भगवान भोलेनाथ का 108 किलो दूध से महा रुद्राभिषेक पूजन किया जायेगा। इस महारूद्राभिषेक के साथ ही महाप्रसाद वितरण और महाकाल उज्जैन से लाया गया पंचमुखी अभिमन्त्रित रुद्राक्ष आचार्य कान्हा महराज द्वारा वितरित किया जाएगा। बोल बम सेवा समिति के अध्यक्ष दया सिंह नेभोलेबाबा के सभी भक्तों से अपील कि है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महारुद्राभिषेक में उपस्थित होकर रुद्राक्ष एवं महाप्रसाद ग्रहण करें ।