Uncategorized

*छ ग योग आयोग की हुई बैठक* *समाज कल्याण मंत्री से मिले आयोग के पदाधिकारीगण*

योग को गॉव स्तर तक पहुचाने सरकार से की बजट में की वृद्धि की मांग

दिनांक 4 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ योग आयोग की बैठक आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंग बिलासपुर,सुकमा से श्री राजेश नारा,कवर्धा से गणेशनाथ योगी,आयोग के सचिव श्री एम एल पांडे तथा प्रभारी अधिकारी श्री अखिलेश तिवारी बैठक में उपस्थित रहे।

आयोग की टीम छ ग सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया से मिलकर रायपुर शहर के विभिन्न वार्डो तथा अन्य स्थानों में योग के प्रचार-प्रसार हेतु चलाये जा रहे अब तक हुए प्रयासों से अवगत कराते हुए प्रदेश के अन्य शहरों तथा ग्राम पंचायत स्तर तक योग शिविर लगाने व नियमित अभ्यास केंद्र प्रारम्भ करने हेतु आयोग को मिलने वाले अनुदान राशि को बढ़ाने आगामी बजट में पर्याप्त राशि उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक पहल करने का निवेदन किया।ज्ञात हो कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश के सभी मंत्रियों से विभागानुसार बजट प्रावधानों को लेकर चर्चा करने वाले है। इसी तारतम्य में आयोग के सभी पदाधिकारिगण माननीया मंत्री जी के सामने अनुदान बढ़ाये जाने बाबत आयोग का पक्ष रखने सौजन्य मुलाकात किये।माननीया मंत्री महोदया ने आयोग के पदाधिकारियों के विचारों से सहमति जताते हुये मुख्यमंत्री जी के सामने इस संदर्भ में होने वाली बैठक में आयोग के द्वारा लिखित प्रस्ताव को रखने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button