छत्तीसगढ़ीया ओलिम्पिक में खेलगाँव नवागॉंव के खिलाडीयो का दबदबा

रतनपुर – छत्तीसगढ़ शासन राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ीया ओलिंपिक चपोरा ज़ोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खेलगाँव नवागॉंव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा इस संबंध में जानकारी देते हुए एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक चपोरा जोन का आयोजन 26 से 31जुलाई तक हाई स्कूल खेल मैदान चपोरा में आयोजित किया गया था जिसमे ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगाँव के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम किया ये सभी खिलाड़ी सुबह शाम पानी टंकी खेल मैदान में अभ्यास करते है ओमकार स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी कौशल यादव पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही महिला वर्ग में रंभा जायसवाल ने 100 मीटर दौड़ व 70 किलोग्राम वजन वर्ग कुश्ती में भी प्रथम स्थान प्राप्त की 40 किलोग्राम वजन वर्ग में हरीश साहू ने गोल्ड मेडल जीता 55 किलोग्राम महिला वर्ग में साधना श्याम ने सिल्वर मेडल जीता पुरुष वर्ग 18 से 40 वर्ष 55 किलोग्राम वर्ग में मुकेश नेताम ने गोल्ड मेडल जीता 50 किलोग्राम वर्ग में अजय भानु ने भी गोल्ड मेडल जीता 0 से 18 वर्ग में कृष श्याम ने भौरा भाटी में प्रथम स्थान पर रहा 18 से 40 वर्ष कराबाटी में मुकेश नेताम, विकास श्याम, अजय भानु व देवानंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 0 से 18 वर्ष पिट्ठुल में समीर श्याम, सागर कैवर्त व कृष श्याम की तिगड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया रस्सी कूद में अजित श्रीवास ने गोल्ड मेडल जीता व महिला वर्ग में काजल श्याम ने गेड़ी दौड़ में प्रथम पर रही समूह खेल सांखली में भी खेलगाँव की टीम प्रथम स्थाम पर रही वही 18 से 40 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता में महिला टीम चपोरा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और कोटा ब्लाक स्तरीय ओलंपिक खेल के चयनित हुवा विजेता टीम में – रंभा जायसवाल(कप्तान), हुलसी श्याम, भारती साहू, साधना श्याम, निकिता श्याम, मानशी श्याम, राजेश्वरी श्याम, आकांशा श्याम, काजल श्याम, सीता भानु ,ऋतु श्याम, नीलकमल श्याम, बबली श्याम, रंभा श्याम आदि खिलाड़ी शामिल थी पुरुष टीम में – अजित श्याम(कप्तान),कमल निर्मलकर, गणेश साहू, टिल्लू श्याम, सुनील श्रीवास, गोपी कैवर्त, अरविंद श्याम, मुकेश नेताम, सतीश जायसवाल, विक्की श्याम , विक्रम श्याम, प्रकाश पोर्ते आदि शामिल थे सभी विजेता टीम व प्रथम स्थान पर रही खिलाड़ी 7 अगस्त से कोटा में आयोजित होने वाली ब्लाक स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलिंपिक में भाग लेगा इन खिलाडीयो के शानदार प्रदर्शन करने पर खेलगाँव सरपंच दरस सिंह श्याम खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम , सनत पांडेय डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल , डॉ. संतोष साहू सूर्या साहू ईश्वर श्याम, परमानन्द जायसवाल, सिनियर खिलाड़ी गोपाल सिंह श्याम (शिक्षक) अमरनाथ श्याम (नायाब तहसीलदार),गोविंदा जायसवाल (छ. ग.पुलिस), अजय श्याम (छ. ग.सशत्र बल) , संजय मरावी(छ. ग.सशत्र बल) प्रकाश जायसवाल(जेलप्रहरी), राजेन्द्र कैवर्त(जेलप्रहरी), किशन सिदार (व्यायाख्याता), विक्की जायसवाल जीतू श्याम, जितेंद साहू, नरेंद जायसवाल, रोहित साहू, जगदीश साहू, विकास जायसवाल आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है